कुंभ राशि: इस सप्ताह कार्यों में प्रयास, परिश्रम से संतोष रहेगा. नई योजनाएं सार्थक होंगी. अपरिचितों पर अधिक विश्वास न करें. पूंजी निवेश संभव है.कार्यों में प्रयास, परिश्रम से संतोष रहेगा. नई योजनाएं सार्थक होंगी. अपरिचितों पर अधिक विश्वास न करें. पूंजी निवेश संभव है.खान-पान में नियमितता रखें. आपसी तनाव, बातचीत से मन भारी रहेगा. तरह-तरह के अच्छे-बुरे विचार आएंगे.
कैरियर /बिजनेस
इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों का स्थानांतरण संभावित है. उच्चाधिकारियों से मतभेद रहेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार में परिवर्तन की आशंका बनी रहेगी. जो लोग अभी तक अपने व्यवसाय में सफल नहीं हो पायें हैं. कारोबार में उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेगे.
रिलेशनशिप
इस सप्ताह दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी.अनावस्यक विवादों से बचें. माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. दोस्तों के साथ या पिक्चर देखने जा सकते हैं. नए लोगों से सम्बन्ध जोड़ने के पहले विचार करें.
हेल्थ
इस सप्ताह परिवारजनों की सेहत को लेकर कुछ शिकायत हो सकती हैं. इस दौरान आपकी सेहत काफी अच्छी बनी रहेगी. मांसपेशियों में खिंचाव सम्भव है और जोड़ों में दर्द के अतिरिक्त आपको अपने स्वास्थ्य की अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है.शुद्ध पेय पदार्थ लें.
लकी डेट:15,16,20
कलर: भूरा,हरा,काला
लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार
सावधानी
इस सप्ताह जोखिम उठाने वाली प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है. किसी कानूनी मामले में पड़कर चिंता करना भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगा. खान-पान पर संयम रखें.
उपाय
इस सप्ताह यदि नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह शाम तुलसी पूजन किया जाए और तुलसी में दीप जलाया जाए तो धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.