23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meen Weekly Horoscope: यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अति उत्तम परिणाम वाला रहेगा

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (15 मई 2022 से 21 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मीन राशि: इस सप्ताह सुखद,सफल यात्रा के योग बनेंगे.तात्कालिक समस्या,मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा. मेहनत पर ज्यादा जोर देना होगा. संतान के परीक्षा-परिणाम परेशान कर सकते हैं.अनपेक्षित प्रस्तावों से भी परेशानी हो सकती है.गंभीर रहने से सुखद परिणाम मिलेगा.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अति उत्तम परिणाम वाला रहेगा यदि आप तैयारी कर रहे हैं,तो आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी.यदि कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,तो आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा. कारोबार के लिए उन्नति का समय है अतः इस समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करें.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ कहीं बाहर पार्टी मनायेंगे. मातृ सुख प्राप्त होगा.गोतियों के साथ अनबन हो सकती है. आप अपने को बेहतर करने के लिए सौंदर्य प्रसाधनों का सहारा लेंगे.

हेल्थ

इस सप्ताह किसी भी मुद्दे पर राय देते समय ज्यादा उत्तेजित ना हों.अत्यधिक विश्राम के कारण भी शरीर में शिथिलता एवं अस्वस्थता रहेगी.तनाव का असर आपके रिश्तों पर पड़ सकता है.बंधुजनों और मित्रों से विवाद होने की संभावना है.आहार में अनियमितता न बरतें.मांसाहार एवं गरिष्ठ भोजन से बचें एवं हरी शाक-सब्जियां व रसीले फलों का सेवन करें.

लकी डेट:14,17,19

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह यदि आप नवीन कार्यों का चुनाव करने जा रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें.अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय

इस सप्ताह गरीबों को कंबल, ब्राह्मणों को खिचड़ी एवं तिल गुड़ का पात्र भरकर दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: नौकरी वालों को प्रोन्नति एवं लाभ होगा, समय अनुकूल है
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: अनावश्यक विवादों से बचें, माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: अपनी मानसिक परेशानी को परिवार के साथ बांटे, भाइयों से अनबन दूर होगी
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: करियर को एक नई दिशा देने के लिए यह समय अच्छा है
Also Read: Leo Weekly Horoscope: वाहन चलाते समय सतर्कता एवं संयम रखें और तनाव को हावी न होने दें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: मन खुश रहेगा और रूके कार्य बन सकते हैं, दोस्तों का व्यवहार अच्छा रहेगा
Also Read: Libra Weekly Horoscope: दफ्तर का तनाव आपकी सेहत खराब कर सकता है, योग का सहारा लें
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी, विशेष ख्याल रखें
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: नौकरीपेशा वालों के लिए भाग- दौड़ की स्थिति बनी रहेगी
Also Read: Makar Weekly Horoscope: किसी और की लापरावाही का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: इस सप्ताह परिवारजनों की सेहत को लेकर कुछ शिकायत हो सकती है
Also Read: Meen Weekly Horoscope: यह सप्ताह विध्यार्थियों के लिए अति उत्तम परिणाम वाला रहेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें