वृश्चिक- नए कार्य प्रारंभ करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है. आप कार्यक्षेत्र में लगातार प्रगति की और बढ़ेंगे. लंबे समय से चली आ रही दु:ख तकलीफों से छुटकारा मिलेगा. प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी. व्यापार में लाभ के नए-नए अवसर मिलेंगे. कार्यस्थल पर कठिन मेहनत और रचनात्मकता से तय समय से पहले लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. अगर आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाह रहे हैं तो आज सिर्फ शेयर बाजार के मिजाज पर नजर रखें.
वृश्चिक राशिफल धन-संपत्ति ( money ) वृश्चिक राशि वाले धन के लिए दिन अच्छा है. नौकरी व बिजनेस मे लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health ) वृश्चिक राशि वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी बढ़ेंगी.
वृश्चिक राशि करियर ( Career) वृश्चिक राशि वाले पढाई में आपार सफलता अर्जित करेंगे.
वृश्चिक राशि प्यार ( Love) आज वृश्चिक राशि के जातक पत्नी के साथ रोमांटिक पल का आनंद लेंगे.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले पारिवारिक सुख के लिए आज का दिन अच्छा रहनेवाला है.
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) वृश्चिक राशि के जातक श्रृंगार का समान दान करें
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast ) वृश्चिक राशि वाले जातक की शुरुआत अच्छी होनेवाली है
शुभ अंक—6
शुभ रंग— लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन