कन्या:- आज का दिन आपके लिए खास रहेगा. आज आपकी कंपनी की किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील फाइनल हो सकती है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स खेलकूद में इंटरेस्ट रखते है आज का दिन उनके लिए अच्छा है. आज लवमेट अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट कर सकते है. जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे. मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से आपको धनलाभ होगा.
कन्या राशिफल सेहत ( Health) कन्या राशि के जातक आज धन-लाभ होगा. नौकरी में किसी की सहायता से कुछ नया सिखने का अवसर मिलेगा, मन में प्रसन्नता देखने को मिलेगी.
कन्या राशि करियर ( Career) कन्या राशि वाले माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे.
कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money)कन्या राशि के जातक छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
कन्या राशि प्यार ( Love) कन्या राशि के जातक परिवार मांगलिक कार्य घर के माहौल को आज खुशनुमा बनाएँगे. किसी ख़ास व्यक्ति से मुलाक़ात होगी.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले जीवनसाथी का भाग्य साथ देगा.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि वाले जातक गरीबों को भोजन कराएँ.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast) कन्या राशि के जातक वाणी की सहायता से कार्य में सफलता हासिल करेंगे.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन