धनु:- आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है. आज कोई भी फैसला सोच-विचार से ही लें. किसी ओर के द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब- खुद दूर हो जाएंगी. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. घर के चौखट पर दीप जलाने से घर में खुशियां बरकरार रहेंगी.
धनु राशिफल धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि के जातक आज जातक को कामकाज में सफलता मिलेगी. किसी नए बिजनेस को करने के विचार मन में आएंगे.
धनु राशि सेहत ( Health) धनु राशि वाले अस्पताल के चक्कर लगाएंगे . बाहर ना जाएं
धनु राशि करियर ( Career) धनु राशि वाले जातक को शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
धनु राशि प्यार ( Love) धनु राशि वाले इस साथ शादी योग्य जातक के रिश्ते की बात तय होगी.
धनु राशि परिवार (Family) धनु राशि वाले आज के दिन अपने से बड़ों का आदर सत्कार करने में आगे रहेंगे.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन