कर्क:- मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा. संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.
कर्क राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले नौकरी करनेवाले जातक नौकरी में बाधाओं से परेशान रहेंगे.बिजनेस में भी खास नहीं रहेगा
कर्क राशि सेहत ( Health) कर्क राशि वाले सेहत से परेशान रहेंगे.हालत गंभीर हो सकती है.
कर्क राशि करियर ( Career) कर्क राशि के जातक आज छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से शुभ समाचार मिलने वाला है.
कर्क राशि का प्यार (Love) कर्क राशि वाले दोस्ती प्यार में बदलने के लिए दिन बढ़िया है.किसी शादी-विवाह या मांगलिक कार्य में शामिल होंगे.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले परिवार के लोग आपको अनदेखा करेंगे.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक लाल रंग का फूल चढ़ाए और व्रत रखें.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast) कर्क राशि वाले आज मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन