कुंभ:- आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. शारीरिक सुख मिलेगा. व्यवसाय में पदोन्नति के योग है. वैवाहिक जीवन में दिनों-दिन प्यार बढ़ता जाएगा. पैसा खर्च करने से ज्यादा इस बात पर ध्यान दें कि आप अपनी रचनात्मकता से किस तरह अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं. पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है. जमीन, वाहन, और आभूषण खरीदने का मन भी बना सकते है.मन मे कुछ नया करने के विचार उत्पन्न होंगे.
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले कार्य क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी, भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है. नौकरी में पदोन्नति की सम्भावना है. अच्छा धनलाभ होगा.
कुंभ राशि सेहत ( Health) कुंभ राशि वाले आज अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें.
कुंभ राशि करियर ( Career) कुंभ राशि के जातक नौकरी में पदोन्नति की सम्भावना है.
कुंभ राशि प्यार ( Love) आज कुंभ राशि के जातक पति-पत्नी के बीच प्या बना रहेगा. साथी को उपहार देंगे.
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले जातक आज पढ़ाई में मन नहीं लगेगा जो अच्छा संकेत नहीं है.
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि के जातक सुंदर कांड का पाठ करेंं.
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast) कुंभ राशि के जातक जातक का भाग्य साथ है, मांगलिक कार्य में शामिल होंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—क्रीम
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन