मीन:- आज आपके सोचे हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाऐंगे. जिससे मन खुशनुमा रहेगा. आज आपका मन किताबें पढ़ने का करेगा. इस राशि के लोग आज किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते है. साथ ही आज आपको अपनी मेहनत के बल बूते बड़ी डील मिलेगी. इस राशि के छात्रों को आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आज किसी इंटरव्यू में जाने से पहले हनुमान जी का दर्शन जरुर कर लें, निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होगी.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि के जातक कार्य क्षेत्र में अच्छी स्थिति रहेगी. नए काम या बिजनेस की शुरुआत के लिए अच्छा है.
मीन राशि सेहत ( Health) मीन राशि वाले सेहत सामान्य रहेगा.
मीन राशि करियर ( Career) मीन राशि वाले भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी में परेशानियाँ खत्म होंगी.
मीन राशि प्यार ( Love) मीन राशि वाले आज प्यार का साथ मिलेगा. रिश्ते को मजबूती मिलेगी , जो अच्छा संकेत है.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले घर में मेहमानों के आने के कारण घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि के जातक आज शिव भगवान का पूजन करें.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन