वृष- आज अपने विचारों और बोलने अंकुश रखना होगा. आय में सुधार होगा. आमोद-प्रमोद और मनोरंजक प्रवृत्तियां दिनभर चलती रहेंगी. आप गुस्से के शिकार हो सकते हैं, अपने गुस्से को पूरी तरह से काबू में रखने की कोशिश करें. कुछ भी हो अपने कार्यालय व सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने से बचें. वाहन सुख भी मिलेगा. सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. नौकरी में इच्छा विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.
वृष राशिफल धन-संपत्ति (Money) वृष राशि वाले कार्य क्षेत्र में परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. सभी काम सफल रहेंगे. बिजनेस में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
वृष राशि सेहत ( Health) वृष राशि वाले सेहत को लेकर सतर्क रहें, बाहर मास्क लगाकर ही निकलें.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले ज्ञान में वृद्धि होगी और विचारों में दृढ़ता आएगी जो सफलता के लिए जरूरी है..
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि के जातक वाणी में मधुरता बनी रहेगी, जिसके कारण संबंधों में मधुरता बनेगी.
वृष राशि परिवार (Family) वृष राशि वाले आपका मन धर्म-कर्म में लगेगा और परिवार के साथ धार्मिक आयोजन करेंगे.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन