मिथुन:- आज आपका दिन बिजनेस के दृष्टिकोण से बेहतरीन होगा. नई डील से परिवार में खुशी का माहौल होगा. आज आपके मन में नए-नए विचार उत्पन्न होंगे. अपने सब विचारों को एक साथ रखकर सोचें, इससे जो निष्कर्ष निकलेगा, उससे आपको स्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी. इस राशि के साइंस के स्टूडेंट्स को कोचिंग इंस्टिट्यट से पढ़ाने का ऑफर मिल सकता है. गायत्री मंत्र का जाप करने से मन शांत रहेगा.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि के जातक कामकाज में अच्छी सफलता मिलेगी. मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी.
मिथुन राशि सेहत ( Health ) मिथुन राशि के जातक आज सेहत सामान्य है. घर के बड़ों का ख्याल रखें
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले इस राशि के छात्रों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले जातक किसी खास से मुलाकात होगी, जिसके कारण चेहरे पर खुशी झलकेगी.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले आज परिवार के साथ मिलकर काम करेगे.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि वाले पीली वस्तुओं का दान करें.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast) मिथुन राशि वाले जातकों परिवार का स्नेह और सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन