मीन:- व्यापार में कुछ नुकसान होने की संभावना हैं लेकिन यदि आप सतर्क रहेंगे तो इस नुकसान को टाला भी जा सकता हैं. इसलिये सावधान रहे.व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा. आपसी संबंधों को महत्व दें. अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है. खर्चों में कमी करने का प्रयास करें.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि वाले जातक कोई अप्रत्याशित खर्चा सामने आ सकता है.
मीन राशि सेहत ( Health )मीन राशि वाले जातक आज उर्जावान करें.
मीन राशि करियर (Career) मीन राशि वाले जातक बेरोजगार लोगों को आज रोजगार का अवसर मिलेगा.
मीन राशि प्यार (Love) मीन राशि वाले आज जातक आज आप प्रेम संबंधों से भी आगे बढ़ने की प्लानिंग कर सकते हैं.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले आज जातक परिवार में संबंध खराब हो सकते हैं.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि वाले आज से रोज शिव भगवान के समक्ष घी का दीपक जलायें
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि वाले जातक आपके दोस्ती के लिस्ट में बढ़ोतरी होगी.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 3
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन