मेष- आज के दिन कुछ अकेलापन महसूस होगा जिससे मन अशांत रह सकता हैं. ऐसे में अपने किसी दोस्त से मिलने जाए और उनके साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करे.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रोजगार मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ संभव है. जोखिम न लें. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी.
मेष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले आज आज व्यावसायिक मोर्चे पर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है.
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले जातक सेहत अच्छी है.
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक आज नौकरी में वरिष्ठों को खुश करना मुश्किल हो सकता है.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि को वाले आज जातकलव पार्टनर को खुश करने के लिये खर्चा करेंगे.
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक पारिवारिक जीवन अशांति का सामना कर सकता है.
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज पीपल के पेड़ में दीप दान करेंगे तो अच्छा रहेगा
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast)मेष राशि के जातक वरिष्ठों को खुश करना मुश्किल हो सकता है.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन