कन्या राशि:- आज का दिन आपका ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बीतेगा. आप उनके साथ कहीं बाहर जाने का प्लान भी कर सकते हैं जिससे सभी का मन आनंदित होगा.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे. दुस्साहस न करें.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज जातक शेयर सट्टे से नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि वाले आज जातक स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट हो सकती है.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज नौकरी के कारण प्रेमी से दूरियां बढ़ेंगी.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक प्रेम और नौकरी दोनों में सफलता मिलेगी. तरक्की हो सकती है.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले जातक पारिवारिक जीवन आरामदायक और शांतिपूर्ण रहेगा.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक शिव भगवान को जलाभिषेक करें .
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले जातक आजर आपकी संतुष्टि में वृद्धि करेंगे.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 8
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन