मिथुन:- घर में किसी बात को लेकर तनाव पैदा हो सकता हैं जिस कारण स्थिति कुछ उठापठक वाली रहेगी. किसी के साथ व्यर्थ के झगड़े में पड़ने से बचे.मेहनत का फल मिलेगा. योजना फलीभूत होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कर्ज से दूर रहना चाहिए. खर्च में कमी होगी.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति करियर ( MoneyCareer) मिथुन राशि वाले जातक आज काम को लेकर नई योजना बनायेंगे और नौकरी में प्रमोशन के योग है.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक स्वास्थ्य की स्थिति चिंता का विषय हो सकती है.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले आज का दिन आज जीवनसाथी को आंखों की तकलीफ सता सकती है. जीवनसाथी का रोमांटिक स्वभाव प्रेम के संबंधों में ऊर्जा प्रदान करेगा.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक परिवार के सदस्यों के साथ छोटी यात्राओं या भ्रमण की योजना बन सकती है.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy)मिथुन राशि के जातक आज गणेश जी का पूजा करें.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि वालों आज आप किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बनेंगे.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 3
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन