धनु:- आज का दिन कही निवेश करने के लिए अच्छा हैं. इसलिये किसी अच्छी जगह सोच-समझ कर निवेश करेंगे तो भविष्य में फल लाभकारी रहेगा.चोट व रोग से बचें. कानूनी अड़चन दूर होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा. योजनाएं बनेंगी.
धनु राशिफल धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि वाले जातक आर्थिक स्थिति सामान्य हो सकती है.
धनु राशि सेहत ( Health )धनु राशि वाले आज माता के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार आयेगा.
धनु राशि करियर (Career) धनु राशि वाले काम में किसी करीबी सहयोगी से समस्या हो सकती है
धनु राशि प्यार (Love) धनु राशि वाले जातक आज अकेले हैं तो नये मित्र बनेंगे. अनैतिक सम्बन्धों में न उलझें
धनु राशि परिवार ( Family)धनु राशि वाले जातक परिवार का कोई व्यक्ति तालमेल को खराब करने की कोशिश करेगा
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि के जातक आज पीपल का दान करें.लक्ष्मी जी को कमलगट्टे की माला चढ़ाएं, आपकी सफलता सुनिश्चित होगी.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast)धनु राशि जातक आज आपको मेहनत का उचित परिणाम हासिल होगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 1
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन