वृश्चिक- शारीरिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे लेकिन दिमाग में किसी अनहोनी के हो जाने का डर सताता रहेगा. इसलिये ज्यादा चिंता ना करें क्योंकि यह बेवजह का ही डर होगा.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ होगा. धन संचय की बात बनेगी. परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है.
वृश्चिक राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि आज जातक दिन अनुकूल है, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health )वृश्चिक राशि के जातक आज सेहत के मामले में खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि करियर (Career) वृश्चिक राशि वाले आज जातक ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे.
वृश्चिक राशि प्यार (Love) वृश्चिक राशि वाले आज जातक अन मैरिड कपल या लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल विवाह के लिए विचार कर सकते हैं
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले आज आपका समय परिवार वालों के साथ बीतेगा.
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) वृश्चिक राशि वाले आज का दिन तिल का दान करें, गाय को रोटी खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast)वृश्चिक राशि के जातक आज घर की कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 2
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन