31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

Pakistan Train Hijack : बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए आवाज बुलंद की है और पाकिस्तान सरकार को हिलाकर रख दिया है. बीएलए ने 400 यात्रियों से भरी हुई जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर अपनी उपस्थिति जोरदार ढंग से पेश की है. बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि पाकिस्तान ने 1948 में जबरदस्ती बलूचिस्तान को पाकिस्तान में शामिल किया. बलूचिस्तान के लोग यह दावा करते हैं कि उनकी सभ्यता-संस्कृति अलग है जिसे पाकिस्तान का पंजाबी बहुल शासन मिटाना चाहता है. साथ ही वे यह भी कहते हैं कि पाकिस्तान उनका दोहन कर रहा है. भारत ने बलूच मानवाधिकारों की बात कई बार की है, लेकिन अधिकारिक रूप से उनके आंदोलन का समर्थन नहीं किया है

Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान से अलग बलूचिस्तान की मांग को लेकर बलूच आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के बोलन जिले के पास जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस घटना में अबतक 155 यात्रियों को बचाया गया है. 27 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 11 मार्च से 12 मार्च तक के रेस्क्यू ऑपरेशन में अबतक 30 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की सूचना है. ट्रेन को हाईजैक करना एक बड़ा ही संगीन मामला है और इस घटना ने पूरे विश्व का ध्यान इस ओर खींचा है. आतंकवादियों ने मशकफ सुरंग के पास ट्रेन को हाईजैक किया. पाकिस्तानी एजेंसियों के अनुसार जाफर एक्सप्रेस को जब हाईजैक किया गया, उस वक्त ट्रेन में 400 यात्री थे. यह ट्रेन क्वेटा से चली थी. बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाइजैक करने की जिम्मेदारी ली है और बयान जारी कर यह कहा है कि वे मातृभूमि के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे संघर्ष करते रहेंगे.

क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी?

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान का एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है. यह आर्मी पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान सक्रिय है. बलूच लिबरेशन आर्मी का गठन 2000 के दशक की शुरुआत में हुआ था, हालांकि यह अधिकारिक स्थापना का वर्ष है. बलूच लिबरेशन आर्मी 1970 से ही सक्रिय रहा था, लेकिन उस वक्त इसके खिलाफ अभियान चलाकर इसे दबा दिया गया थाो यह आर्मी यह चाहती है कि बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र मुल्क बनाया जाए और उसका अपना अस्तित्व हो. यही वजह है कि बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तानी सेना के खिलाफ संघर्षरत है.

बलूचिस्तान को स्वतंत्र करने की मांग कब और क्यों उठी?

Baloch Liberation Army
बलूच लिबरेशन आर्मी

1947 में जब भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग मुल्क बना, उसी वक्त से बलूचिस्तान अलग देश की मांग उठती रही है. बलूचों का आरोप यह है कि पाकिस्तान ने उन्हें जबरन अपने में शामिल कर लिया था, जबकि वे उसी वक्त से अपनी अलग पहचान के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं और खुद को अलग राष्ट्र के रूप में देखते हैं. अंग्रेजों ने आजादी के वक्त जब देसी रियासतों को अपने भविष्य का फैसला करने की इजाजत दी थी, तो उनके पास तीन विकल्प थे- पहला वे भारत में शामिल हो जाएं, दूसरा वे पाकिस्तान में शामिल हो जाएं और तीसरा वे स्वतंत्र भी रह सकते हैं. उस वक्त बलूचिस्तान की कलात रियासत जो एक बड़े हिस्से में फैली थी उसने स्वतंत्र रहने का फैसला किया था और 11 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता घोषित भी कर दी थी, उसे 1948 में पाकिस्तान ने अपने में मिला लिया था. उसी वक्त से बलूचिस्तान में अलग देश की मांग उठती रही है.

क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी की स्थिति

अधिकारिक स्थापना के बाद से बलूच लिबरेशन आर्मी ज्यादा सक्रिय है. बलूच नेता नवाब अकबर बुग्ती की 2006 में जब हत्या हुई तो बलूचिस्तान में विद्रोह ज्यादा तेज हो गया. बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले तेज कर दिए, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूच लिबरेशन आर्मी पर प्रतिबंध लगा दिया. बलूच सेना आर्मी लगाता पाकिस्तान और चीन की सरकार को यह चेतावनी दे रहा है कि वह बलूचिस्तान में उनके मर्जी के बिना कोई काम ना करें, इसका विरोध करने के लिए BLA ने चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) से जुड़े ठिकानों पर हमले भी किए, परिणाम उसपर प्रतिबंध के रूप में सामने आया. अमेरिका ने भी बलूच लिबरेशन आर्मी पर प्रतिबंध लगा रखा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अलग मुल्क बलूचिस्तान की मांग क्यों?

बलूचों का दावा है कि वे पाकिस्तान से अलग हैं. उनकी सभ्यता-संस्कृति कुछ भी पाकिस्तानियों से मेल नहीं खाती है. वे यह मानते हैं कि पाकिस्तान में पंजाबियों की जो संस्कृति है वे उनसे अलग हैं. साथ ही बलूचिस्तान में खनिज संपदा का भंडार होने के बाद भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है, जिसकी वजह से यहां के लोग दोहन का आरोप लगाते रहे हैं. यहां मुख्यत: बलूच जाति के लोग रहते हैं, जो बलोची बोलते हैं. ये लोग खुद को ईरानी मूल का बताते हैं इनकी उपजातियां इस प्रकार है-

  • मरी (Marri)
  • बुग्ती (Bugti)
  • रिंद (Rind)
  • मेंगल (Mengal)
  • बलोच (Baloch)
  • लशारी (Lashari)
  • नौशेरवानी (Nausherwani)

बलूचिस्तान में पश्तून जाति के लोग भी रहते हैं जिनकी भाषा पाश्तो है. ये लोग क्वेटा और उसके आसपास के इलाकों में ज्यादा रहते हैं. इनके अलावा ब्राहुई जाति के लोग भी बलूचिस्तान में हैं. इनकी भाषा ब्राहुई है. इन लोगों का मानना है कि पाकिस्तान का पंजाबी बहुल प्रशासन इनकी पहचान को मिटाना चाहता है.

बलूचों के 5 बड़े विद्रोह

बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए बलूचों ने कई बार विद्रोह किया, लेकिन उन्हें अबतक सफलता नहीं मिली है. बलूचों के विद्रोह इस प्रकार हैं-

  • पहला विद्रोह 1948 : पाकिस्तानी सेना ने  विद्रोह को दबा दिया. 
  • दूसरा विद्रोह 1958-59: सेना ने कुचल दिया.
  • तीसरा विद्रोह 1962-69: सेना ने दबा दिया.
  • चौथा विद्रोह 1973-77: इस विद्रोह में हजारों बलूच शहीद हुए
  • पांचवां विद्रोह 2004 से जारी : बलूच लिबरेशन आर्मी और पाकिस्तानी सेना में संघर्ष

बलूचिस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय प्रमुख संगठन इस प्रकार हैं –

  • बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA)
  • बलूच रिपब्लिकन आर्मी (BRA)
  • बलूच लिबरेशन फ्रंट (BLF)
  • बलूच नेशनल मूवमेंट (BNM)

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें