भागलपुर जिले के अंचल जगदीशपुर की विधि व्यवस्था पर जिले के वरीय अधिकारी और विधायक व सांसदों के साथ राज्य सरकार को संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है. अंचल कार्यालय के क्षेत्राधीन 15 पंचायत के लाखों लोगों के साथ नगर निगम क्षेत्र के लाखों लोगों से संबंधित कार्य निबटाने का दायित्व है, लेकिन स्थिति यह है कि अंचल कार्यालय में एक-दो कर्मी को छोड़कर न तो कोई कर्मचारी दिखता है और न कोई किरानी.
सीओ भी नजर नहीं आते. कहते हैं कि साहब को इतना अधिक काम रहता है कि वे जिला मुख्यालय से प्रखंड कार्यालय तक आ ही नहीं पाते हैं. सोचने वाली बात है कि अधिकारी के बिना जनता के लिए कितनी अधिक कष्टकारी व्यवस्था का निर्माण ये लोग करते हैं. सरकार इस पर ध्यान दे.
मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)