21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के जगदीशपुर अंचल पर ध्यान दे सरकार

भागलपुर जिले के अंचल जगदीशपुर की विधि व्यवस्था पर जिले के वरीय अधिकारी और विधायक व सांसदों के साथ राज्य सरकार को संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है. अंचल कार्यालय के क्षेत्राधीन 15 पंचायत के लाखों लोगों के साथ नगर निगम क्षेत्र के लाखों लोगों से संबंधित कार्य निबटाने का दायित्व है, लेकिन स्थिति यह […]

भागलपुर जिले के अंचल जगदीशपुर की विधि व्यवस्था पर जिले के वरीय अधिकारी और विधायक व सांसदों के साथ राज्य सरकार को संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है. अंचल कार्यालय के क्षेत्राधीन 15 पंचायत के लाखों लोगों के साथ नगर निगम क्षेत्र के लाखों लोगों से संबंधित कार्य निबटाने का दायित्व है, लेकिन स्थिति यह है कि अंचल कार्यालय में एक-दो कर्मी को छोड़कर न तो कोई कर्मचारी दिखता है और न कोई किरानी.

सीओ भी नजर नहीं आते. कहते हैं कि साहब को इतना अधिक काम रहता है कि वे जिला मुख्यालय से प्रखंड कार्यालय तक आ ही नहीं पाते हैं. सोचने वाली बात है कि अधिकारी के बिना जनता के लिए कितनी अधिक कष्टकारी व्यवस्था का निर्माण ये लोग करते हैं. सरकार इस पर ध्यान दे.

मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें