32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पूर्व सीएम रघुवर दास को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बड़ी राहत, एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज केस वापस लेंगे

रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जामताड़ा के मिहिजाम थाना में दर्ज शिकायत वापस लेने जा रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक नेता ने prabhatkhabar.com (प्रभातखबर.कॉम) से बातचीत में इसकी पुष्टि की. इसे भी पढ़ें : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने […]

रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जामताड़ा के मिहिजाम थाना में दर्ज शिकायत वापस लेने जा रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक नेता ने prabhatkhabar.com (प्रभातखबर.कॉम) से बातचीत में इसकी पुष्टि की.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा

जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना में बुधवार (25 दिसंबर, 2019) को राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया गया था. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के लिखित आवेदन पर मिहिजाम थाना में आइपीसी की धारा 504/506 एवं यू/एस 3(एस)(एस) एसी/एसटी उत्पीड़न के तहत कांड संख्या 110/2019 दर्ज किया गया था.

एसडीपीओ अरविंद कुमार उपाध्याय को मामले का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया था. लेकिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब इस केस को वापस लेने जा रहे हैं. ज्ञात हो कि 18 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेता सह राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सार्वजनिक मंच से हेमंत सोरेन के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में खत्म हुई आचार संहिता, निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश

हेमंत सोरेन ने इसका प्रतिवाद किया और 19 दिसंबर को दुमका मुफस्सिल एससी/एसटी थाना को आवेदन देकर रघुवर दास के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया. थाना प्रभारी ने श्री सोरेन के आवेदन पर अपनी टिप्पणी में लिखा, ‘चूंकि मामला मिहिजाम थाना जामताड़ा से संबंधित है. अतः मूल आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित थाना को भेजा जा रहा है.’ बुधवार को रघुवर दास के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें