31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में गिरावट से निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपये डूबे

मुंबई: यूरोप में गिरावट और एडीबी द्वारा भारत का वृद्धि दर अनुमान घटाने के बाद घरेलू बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली जहां बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 541 अंक टूटकर 26,000 अंक से नीचे आ गया तथा रुपयाभी 66 रुपयेप्रति डालर तक लुढका.भारी बिकवाली दबाव के कारण बीएसई में चौतरफा गिरावट के […]

मुंबई: यूरोप में गिरावट और एडीबी द्वारा भारत का वृद्धि दर अनुमान घटाने के बाद घरेलू बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली जहां बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 541 अंक टूटकर 26,000 अंक से नीचे आ गया तथा रुपयाभी 66 रुपयेप्रति डालर तक लुढका.भारी बिकवाली दबाव के कारण बीएसई में चौतरफा गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.36 लाख करोड रुपये घटकर 93.33 लाख करोड रुपयेपर आ गया.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165.10 अंक टूटकर 7,812 अंक पर बंद हुआ.मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 15 पैसे टूटकर 65.88 रुपयेप्रति डालर पर बंद हुआ। बैंकों व आयातकों की सतत मांग के कारण कारोबार के दौरान यह 66 रुपये तक लुढका.इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 150 रुपये टूटकर 26,510 रुपये प्रति दस ग्राम रही. हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘यूरोपीय बाजारों से कमजोर संकेतों, चीन को लेकर चिंताओं, मुनाफा बिकवाली तथा सितंबर के व्युत्पन्न अनुबंधों की अवधि समाप्त होने से पहले सौदों की कटाने के चलते सूचकांक टूट गए.’
वायदा एवं विकल्प सौदों का निपटान करीब है. इससे निवेशकों ने नए सौदे करने से परहेज किया.ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई विकास बैंक द्वारा 2015-16 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.4 प्रतिशत किए जाने से धारणा कमजोर हुई. इससे पहले एडीबी ने भारत की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने से यूरोपीय बाजार दबाव में हैं. फ्रांस, जर्मनी व ब्रिटेन में सूचकांक कमजोर रहे.
सर्राफा बाजार की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम 150 रुपयेटूटकर 26,510 रुपयेप्रति दस ग्राम रहे. मुंबई में स्टेंडर्ड सोना 55 रुपयेटूटकर 26,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें