21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shikhar Dhawan Net Worth: लग्जरी गाड़ियों से लेकर विदेश में घर, इतनी संपत्ति के मालिक हैं शिखर धवन, ऐसे होती है कमाई

Shikhar Dhawan Net Worth: शिखर धवन अपने शानदार करियर, आक्रामक बल्लेबाजी और लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. 40वें जन्मदिन पर जानिए उनकी नेटवर्थ कितनी है, कौन सी महंगी कारें वह रखते हैं और संन्यास के बाद वह किन सोर्स से कमाई कर रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है.

Shikhar Dhawan Net Worth: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी बेबाक स्टाइल, जबरदस्त बल्लेबाजी और मस्तमौला अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. मैदान पर गब्बर की धांसू पारी चाहे फैन्स को खुश कर दे, लेकिन मैदान के बाहर उनकी शानदार लाइफस्टाइल भी किसी स्टार से कम नहीं है. आज धवन अपना 40वां जन्मदिन (Shikhar Dhawan 40th Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक धवन आखिर कहां से कमाते हैं और उनकी जिंदगी कितनी लग्जीरियस है.

टीम इंडिया के गब्बर का यादगार करियर

शिखर धवन भारत के उन ओपनरों में गिने जाते हैं जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों को परेशान किया. रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी वनडे क्रिकेट की सबसे खतरनाक पार्टनरशिप में से एक मानी जाती है. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धवन का बल्ला आग उगल रहा था और उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता. 2015 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. टेस्ट डेब्यू पर सिर्फ 85 गेंदों में शतक ठोकना आज भी एक खास रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10867 रन बनाए और भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं.

धवन को महंगी कारों का शौक

शिखर धवन की लाइफस्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहती है. वह महंगी कारों और स्टाइलिश गैजेट्स के शौकीन हैं. उनकी कार कलेक्शन में कई लग्जरी मॉडल शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में जाती है. धवन फिटनेस लवर भी हैं और अपने जिम वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा उनके पास दिल्ली और मुंबई में आलीशान प्रॉपर्टी भी है.

सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं धवन

धवन अपने मजाकिया अंदाज और रील्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. हाल के दिनों में वह अपनी नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते दिखे हैं जिससे वह चर्चा में बने रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर वायरल होते हैं और ब्रांड्स भी प्रमोशन के लिए उन्हें खूब पसंद करते हैं.

संन्यास के बाद कहां से होती है कमाई

क्रिकेट छोड़ने के बाद भी धवन की कमाई के कई बड़े सोर्स हैं. वह आईपीएल से भी जुड़े रहते हैं और फ्रेंचाइजी स्तर पर उनकी अहम भूमिका रहती है. इसके अलावा धवन स्पोर्ट्स एकेडमी और क्रिकेट इवेंट्स के जरिए भी कमाते हैं. कई बड़े ब्रांड्स उन्हें एंडोर्समेंट के लिए साइन करते हैं. साथ ही वह बिजनेस प्रोजेक्ट्स में भी निवेश करते हैं जिससे उनकी आय लगातार बढ़ रही है.

शिखर धवन की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन की कुल नेटवर्थ सैकड़ों करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड प्रमोशन, बिजनेस इन्वेस्टमेंट और लग्जरी रियल एस्टेट से आता है. धवन भारत के उन पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर के साथ साथ अपने आर्थिक भविष्य को भी मजबूत बनाया.

Thumb 005 6
Shikhar dhawan net worth: लग्जरी गाड़ियों से लेकर विदेश में घर, इतनी संपत्ति के मालिक हैं शिखर धवन, ऐसे होती है कमाई 3

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel