Viral Video : कोई भी इंसान जीवन में चाहता है सुकून. इसके लिए वह तमाम जुगत भी भिड़ाता है. बावजूद इसके इस तनावपूर्ण दुनिया में उसे सुकून के कुछ पल ही नसीब होते हैं. यही वजह है कि इंसान मानसिक समस्याओं के ग्रस्त होता जाता है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को देखें, तो आपको बहुत सुकून महसूस होगा. साथ ही आपको जलन भी महसूस हो सकती है कि आखिर कोई इतना खुश आरामदायक जीवन कैसे जी सकता है.
सुकून से अंगूर का स्वाद ले रहा है खरगोश
वायरल वीडियो में एक खरगोश अंगूर के ढेर लेटा है और बड़े ही आराम से अंगूर का स्वाद ले रहा है. अंगूर चबाते हुए वह इतना आनंद में है कि उसकी आंखें बंद हो रही . लाल अंगूर पर लेटे खरगोश का सुख देखकर काफी सुकून महसूस होता है और सच कहा जाए, तो कहीं ना कहीं एक जलन भी पैदा होती है कि यह सुख मुझे क्यों नहीं मिला. दरअसल इस वायरल वीडियो में खरगोश अपने बिल यानी आरामगाह में पसर कर लेटा है और अंगूर चबा रहा है.
Send this to someone who needs a mood boost 🐇♥️ pic.twitter.com/cHlR1plwWJ
— Nature & Animals🌴 (@naturelife_ok) August 25, 2025
खरगोश को मिला स्वर्ग का सुख
वायरल वीडियो को देखकर कई लोग इंटरेस्टिंग कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि इसे स्वर्ग का आनंद मिल रहा है. वहीं दूसरा लिखता है-कोई रोज मुझे भी ये अंगूर भिजवाओ. कोई लिखता है -क्या सुखद जीवन है, बस अंगूर चबाओ और टांग पसार कर सो जाओ. कोई लिखता है आंखें बंद करके खाने का आनंद ही कुछ और है. कोई कहता है यह बहुत खास खरगोश है, तो कोई उसके हरकत की तारीफ में कहता है डिफरेंट टाइप आॅफ रैबिट. कोई लिख रहा है कि इस खरगोश को डिस्टर्ब करने की सख्त जरूरत है.
ये भी पढ़ें : Viral Video : क्या ही मजे मार रही हैं दादी जी… दादी की दबंगई देख, छोकरे भी हुए हैरान
Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

