22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : क्या ही मजे मार रही हैं दादी जी… दादी की दबंगई देख, छोकरे भी हुए हैरान

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक दादी अम्मा का वीडियो तेजी से वायरल है, जिसे देखने पर पहली नजर में भरोसा नहीं हो रहा है. लेकिन जब दादी की दबंगई सामने आती है, तो अच्छे-अच्छे योद्धा भी हाथ जोड़ लेते हैं.

Viral Video : बढ़ती उम्र का असर किसी की दबंगई पर नहीं पड़ता, इस वीडियो को देखकर आप इस बात से पूरी तरह सहमत हो जाएंगे. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी अपनी बाइक को फुल स्पीड में दौड़ा रही है. बाइक चलाने के दौरान दादी इतनी कॉन्फिडेंस में हैं कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.

दादी एक हाथ से ड्राइव कर रही हैं बाइक

वायरल वीडियो में दादी साड़ी पहनी हुई हैं और पूरी मस्ती में एक हाथ से बाइक चलाते हुए जा रही हैं. दूसरे हाथ को वो हवा में हिलाती नजर आ रही हैं. संभवत: वह गाना गाते हुए बाइक चला रही हैं. दादी की बाइक इतनी स्पीड में चल रही हैं कि आसपास वाले उन्हें देखकर मजे ले रहे हैं. कुछ लड़के तो दादी को इशारा भी करते हैं, जिसकी परवाह किए बिना दादी अपनी मस्ती में नजर आती हैं. आसपास से गुजरने वाले लड़के उनका वीडियो बनाते नजर आते हैं, जिन्हें देखकर दादी मुस्कुराती हैं. वीडियो में दादी की बाइक एक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को भी क्राॅस करती है. यह वीडियो सोशल मीडिया में आग लगा रहा है और इसपर कई मीम्स बन रहे हैं.

दादी जी मजे मार रही है

दादी का वीडियो जिस रफ्तार से सोशल मीडिया में वायरल है, उसी रफ्तार से उसपर कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है- दादीजी क्या ही मजे मार रही हैं 😂. जीवन का आनंद ले रही हैं. मुझे लगता है कि दादीजी अपनी कम उम्र में बाइकराइडर 🏍 थीं. दादीजी की राइडिंग मुझे पसंद है. आज की पीढ़ी की तुलना में सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग – पापा की परी 🧚‍♀️. कोई दादीजी की ड्राइविंग और उनकी दबंगई देखकर उन्हें गैंगस्टर ग्रेनी बता रहा है. कोई पापा की अम्मा तो कोई मुकद्दर का सिकंदर बता रहा है. दादी के फैन हुए कुछ लोग उन्हें शेरनी बता रहे हैं. यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई पुष्ट जानकारी तो नहीं है लेकिन कुछ फैन वीडियो पर यह लिख रहे हैं कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के नीमच का है.

ये भी पढ़े: Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

 Viral Video : नहीं-नहीं माताजी मुझे नहीं नहाना है, मां ने नहीं सुनी गुहार; सीने से खींचकर अलग किया और पटक कर नहलाया

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

Viral Video : हाथी ने सूंड़ से हिरण के डूबते बच्चे को बचाया, वीडियो देख आप कह उठेंगे-तुस्सी ग्रेट हो

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel