16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video Fact Check : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : सोशल मीडिया में वायरल होते इस वीडियो को अगर आप देख लें, तो आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. एक विशालकाय मछली अपनी ट्रेनर को किस तरह निगल जाती है, यह दृश्य डराने वाला है. वीडियो की शुरुआत में तो मछली ट्रेनर की बात मानती है, लेकिन उसके बाद वह उसके दांतों के बीच होती है.

Viral Video : सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीन ट्रेनर जेसिका रैडक्लिफ डॉल्फिन परिवार की विशालकाय मछली ओर्का को ट्रेनिंग दे रही हैं और उस शो का मजा भीड़ ले रही है, लेकिन अचानक से ओर्का मछली जेसिका रैडक्लिफ पर हमला कर देती है और फिर जेसिका उसके दांतों के बीच होती है. जेसिका का यह वीडियो इतना खतरनाक है कि देखने वाली रुह कांप जाती है.

वीडियो की विश्वसनीयता पर उठे सवाल

यह वीडियो जितनी तेजी से वायरल हो रहा है, उतनी ही तेजी से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. इस वीडियो में जिस तरह के दृश्य दिखाए गए हैं, उसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह वास्तविक दृश्य ना होकर एआई द्वारा बनाए गए हैं. इस वीडियो में जो आवाजें और भीड़ है, वह किसी दूसरे वीडियो से लिए गए हैं और फिर जेसिका और ओर्का मछली का एआई जेनरेटेट वीडियो उसमें डाल दिया गया है.

सच नहीं, एआई जेनरेटेट है वीडियो

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी सत्यता की जांच की गई, तो यह पाया गया कि यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है. जेसिका रैडक्लिफ नाम की कोई मरीन ट्रेनर कहीं मिली नहीं, ना ही इस तरह ओर्का मछली द्वारा किए गए हमले से संबंधित कोई सूचना कहीं से मिली. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह वायरल वीडियो पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.

खतरनाक है एआई टेक्नोलॉजी

एआई वीडियो की टेक्नोलॉजी जितनी मजबूत है, उतनी ही खतरनाक यह सोसाइटी के लेिए साबित होती जा रही है. एआई वीडियो के दुरुपयोग को रोकना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे ना सिर्फ गलत सूचना का प्रसार होता है, बल्कि कई बार भ्रम की स्थिति भी बन जाती है. यही वजह है कि दुनिया भर में इसके लिए कड़े कानून और फैक्ट-चेकिंग टूल बनाने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़े: Viral Video : ये शेर है या पालतू कुत्ता! पीले सूट वाली इस लड़की की जांबाजी पर आप कह उठेंगे वाह…

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाते वक्त इस महिला की कब्र पर आंसू बहाने गए थे मोहम्मद अली जिन्ना

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel