Viral Video : पीले और सफेद सूट में एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जंगल के राजा सिंह यानी शेर के साथ नजर आ रही हैं. इस लड़की ने वीडियो में सिंह को कुत्ते की तरह चेन से बांध रखा है और वह उससे उसी तरह का दुलार कर रही है, जैसे वह शेर नहीं बल्कि उसका पालतू जानवर हो. डर का नामोनिशान उसके चेहरे पर नजर नहीं आ रहा है.
शेर के सिर पर हाथ फेरती दिखी लड़की
आश्चर्य की बात यह है कि वह शेर भी लड़की के साथ काफी कंफर्टेबल है और उसकी दूुलार का जवाब वह शालीनता से ही दे रहा है. लड़की उसके अयाल के बाल को वीडियो में सहलाती नजर आती है और शेर बस उसके प्यार को स्वीकार करता है. वीडियो में लड़की अकेली है और वह वीडियो किसी घर का नजर आ रहा है.
उसी लड़की का एक और वीडियो है, जिसमें वह शेर को प्यार करती दिखती है. लेकिन इस वीडियो में शेर अकेला नहीं है, बल्कि उसकी बगल में उसकी शेरनी भी बैठी है. शेर और शेरनी दोनों चेन से एक खटिया में बंधे हुए हैं. उनके पीछे एक पिजड़ा नजर आ रहा है, जिसमें कुछ और शेर भी नजर आ रहे हैं.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को अबतक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और 5 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं. यह वीडियो कहां का है इसके बारे में कोई जानकारी तो नहीं है, तो नहीं है, लेकिन इस वीडियो पर कमेंट भी काफी आए हैं, जिसमें कोई लड़की की तारीफ कर रहा है, तो कोई ये कह रहा है कि लड़की एक दिन शेर का निवाला बनेगी. इसकी वजह ये है कि जिस चेन से उसे बांधा गया है वह काफी कमजोर नजर आता है.
ये भी देखें : Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

