27.6 C
Ranchi
Advertisement

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

Trending New Mhendhi Design : हरतालिका तीज भारतीय महिलाओं का ऐसा त्योहार है, जिसमें व्रत के साथ-साथ सोलह श्रृ्ंगार का भी काफी महत्व है, वो भी बात अगर मेहंदी की हो तो क्या कहने. मेहंदी के बिना तीज का व्रत संपूर्ण नहीं माना जाता है, तो इस तीज आप भी हाथों में मेहंदी से सजना का नाम लिखकर उसे खास बनाएं. वो भी बहुत ही आसान लाइन और डाॅट्‌स के जरिए.

Hartalika Teej Mehndi Design : हरतालिका तीज का व्रत इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार एक ओर जहां पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करती हैं, वहीं यह त्योहार अवसर है पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने का. तो आप भी हो जाइए तैयार, इस साल अपने पति को यह बताने के लिए कि वह आपके लिए कितने खास हैं.

तीज के मौके पर अपने पति के नाम की मेहंदी लगाएं और उनका दिल जीत लें, लेकिन कुछ ऐसी पत्नियां भी हैं, जिन्हें मेहंदी लगाना या तो आता नहीं है या फिर वे समय की कमी से नहीं लगा पाती हैं. तो बस यह खबर उनके लिए ही है. आप इस वीडियो में देख सकती हैं कि कितनी आसानी से 5 से 10 मिनट में कोई भी लेडिज मेहंदी लगा सकती हैं. वो भी सिर्फ सीधी लाइन और डाॅट्‌स के जरिए. तो इस वीडियो को देखिए और सिंपल तरीके से अपने पिया के नाम की मेहंदी हाथों पर सजाएं और बनी रहें उनके दिल की रानी हमेशा के लिए.

View this post on Instagram

A post shared by Ak mehndi art (@ak_mehndi_.art)

क्यों खास है हरतालिका तीज व्रत

हरतालिका तीज व्रत का महत्व इसलिए बहुत ज्यादा है क्योंकि यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत खास बनाता है. पार्वती माता ने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए यह व्रत किया था. उन्होंने इस व्रत को बालू से शिवलिंग बनाकर उसे स्थापित कर किया था, इसलिए इस पर्व में बालू का शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें : World’s Indigenous Peoples day : मृत्यु के बाद भी आदिवासी अपने पूर्वजों को रखते हैं साथ, अर्पित करते हैं प्रतिदिन भोजन

‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द को जन्म देने वाले मालेगांव ब्लास्ट की पूरी कहानी, 17 साल बाद सभी आरोपी बरी

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel