10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : हाथी ने सूंड़ से हिरण के डूबते बच्चे को बचाया, वीडियो देख आप कह उठेंगे-तुस्सी ग्रेट हो

Viral Video : इंसान अगर यह सोचता है कि दूसरे की मदद करने की भावना सिर्फ इंसानों के अंदर होती, तो यह सिर्फ गलतफहमी साबित होगा. पानी में डूबते हिरण के बच्चे को एक हाथी द्वारा बचाने का वीडियो अगर आप देख लेंगे, तो कह उठेंगे सचमुच भगवान गणेश हिरण की सहायता के लिए पहुंच गए हैं.

Viral Video : इंसान हो या जानवर सभी एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं , हां यह जरूर है कि इंसान उन भावनाओं को अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल करता है, जबकि जानवर सच्चे दिल से उन भावनाओं की कद्र करता है. विश्वास ना हो तो इस वीडियो को देखें.

सूंड़ की सहायता से गजराज ने हिरण के बच्चे को डूबने से बचाया

यह वीडियो एक हाथी की कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति है, जब वह पानी में डूबते हिरण के बच्चे को अपनी सूंड़ की सहायता से बाहर निकाल कर उसे जीवनदान देता है. दरअसल यह छोटा सा वीडियो हमें बताता है कि जीवन अनमोल है उसकी रक्षा की जानी चाहिए. जब आप इस खूबसूरत वीडियो को देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि किस तरह जंगल में रहने वाले जानवर एक साथ रहते हैं और मुसीबत में एक दूसरे की मदद भी करते हैं.

किसी जू का है वीडियो

वायरल वीडियो जो संभवत: किसी एनिमल जू का लगता है वहां एक हाथी पानी में डूब रहे हिरण के बच्चे की सींग पकड़कर उसे पानी निकालता है. वीडियो में दूसरे हिरण भी नजर आ रहे हैं और बच्चों का शोर सुनाई दे रहा है, जो संभवत: हिरण के बच्चे की डूबने की आशंका से चिल्ला रहे हैं, लेकिन हाथी हिरण के बच्चे के लिए भगवान बन जाता है और उसे बहुत ही सहजता से उसका सींग पकड़कर पानी से निकाल देता है. जंगल में जानवर इसी तरह एक-दूसरे की सहायता करते हुए रहते हैं, वे शिकार तभी करते हैं जब उन्हें भूख लगती है.

ये भी पढ़ें : Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : ये शेर है या पालतू कुत्ता! पीले सूट वाली इस लड़की की जांबाजी पर आप कह उठेंगे वाह…

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel