16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

Viral Video : चीन का हुआ शान पर्वत अपनी संकरी और खतरनाक पगडंडियों के लिए जाना जाता है. यह पहाड़ काफी चर्चित है और यहां खतरनाक ट्रैकिंग में रखने वाले लोग खूब आते हैं और रोमांचित होते हैं. इन पगडंडियों का रखरखाव भी बहुत जोखिम भरा काम है, क्योंकि हजारों फीट की ऊंचाई पर सफाई करनी होती है. रोंगटे खड़े वाली बात यह है कि यहां कई सफाईकर्मी बहुत ही आराम से अपने काम को अंजाम देते नजर आते हैं.

Viral Video : दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी डिक्शनरी में डर के लिए कोई जगह नहीं है और वे भयानक से भयानक काम करने से भी नहीं घबराते हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हैं, जिसमें इसी तरह का दृश्य नजर आ रहा है. वायरल वीडियो को अबतक 7.9 मिलियन लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखने से कई लोगों को चक्कर आने लगते हैं.

1000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है वीडियो

वायरल वीडियो 1000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. इस वीडियो में एक सफाईकर्मी महिला किसी पहाड़ की संकरी सीढ़ियों पर सफाई का काम कर रही है. महिला के हाथ में एक झाड़ू है और वह महिला ऊंचाई की परवाह किए बिना, बड़े आराम से उन सीढ़ियों की सफाई करती दिख रही है. महिला जहां सफाई कर रही है, उसकी चौड़ाई एक फीट भी नजर नहीं आ रही है और ना ही वहां महिला को सुरक्षित करने के लिए कोई रेलिंग या सहारा ही है. बावजूद इसके वह महिला बड़े आराम से अपना काम कर रही है.

चीन के हुआ शान (Hua Shan ) पर्वत का है वीडियो

इस वीडियों को देखकर अधिकतर लोग यह समझते हैं कि यह वीडियो फर्जी है. जबकि सच्चाई यह है कि यह Hua Shan पर्वत का असली वीडियो है. हुआ शान पर्वत चीन के शानक्सी प्रांत में स्थित है. यह पर्वत अपनी खतरनाक और संकरी पगडंडियों के लिए ही प्रसिद्ध है. इस पर्वत की पगडंडियों पर चलना बहुत ही खतरनाक काम है और इसका अनुभव करने वालों की कई बार चीख निकल जाती है. वायरल वीडियो में हुआ शान पर्वत का जो इलाका दिखाया जा रहा है, जहां जोखिम के बावजूद सफाई कर्मी काम करते हैं. इस काम को विश्व के खतरनाक कामों की लिस्ट में शामिल किया जाता है.

हुआ शान पर्वत है पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

हुआ शान पर्वत पर पर्यटकों का मेला लगा रहता है. खासकर वैसे व्यक्ति जो साहसिक यात्रा और ट्रैकिंग में रुचि रखते हैं, वे इस पर्वत पर आते हैं . हालांकि चीन की सरकार ने इस पर्वत पर चढ़ने वालों के लिए सुरक्षा के कई इंतजाम कर दिए हैं और अब यहां काफी सुरक्षित सीढ़ियां और केबल कार का भी इंतजाम किया गया है. पर्यटक यहां सूर्यादय देखने के लिए आते हैं और जिसके लिए रात से ही चढ़ाई शुरू कर दी जाती है. इस पर्वत की पांच चोटियां सबसे प्रसिद्ध है, जहां पहुंचकर लोग आनंदित होते हैं.

ये भी पढ़ें : Viral Video : नहीं-नहीं माताजी मुझे नहीं नहाना है, मां ने नहीं सुनी गुहार; सीने से खींचकर अलग किया और पटक कर नहलाया

Video : हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन, 5 मिनट में लाइन और डाॅट्‌स से बनाएं ये सिंपल डिजाइन

Viral Video : हाथी ने सूंड़ से हिरण के डूबते बच्चे को बचाया, वीडियो देख आप कह उठेंगे-तुस्सी ग्रेट हो

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel