Viral Video : ममाज ब्वाॅय (Mama’s Boy) वैसे लड़कों को कहते हैं, जो अपनी मां से अत्यधिक प्यार करते हैं. ऐसे ही एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वह लड़का मुंबई की बारिश में फंस गया है और जब उसकी मां उसका हालचाल पूछ रही है, तो वह अपनी मां को यह बताता है कि यहां सबकुछ ठीक है. उस लड़के की चिंता यह है कि उसे अपनी मां को परेशान नहीं करना है.
मां के प्यार में टीवी चैनल की रिपोर्ट को गलत ठहरा रहा है लड़का
यह वीडियो simplisaad नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो को अबतक 7.45 लाख देख चुके हैं. इस वीडियो में मुंबई की बारिश को दिखाया गया है, जिसमें एक लड़का बारिश में फंस गया है और सड़क पर बैठकर अपनी मां से बात कर रहा है. वो फोन पर अपनी मां को बता रहा है कि मुंबई में कोई बारिश नहीं हो रही है. टीवी चैनल वाले झूठ बता रहे हैं. उसके इतना कहते ही बगल से एक बस गुजरती है और पानी उसके गले तक आ जाता है. तब वो कहता है कि पानी लेने आया था, पानी लेकर बस घर जा रहा हूं , आप टीवी देखना बंद कर दो, चैनल वाले झूठ कह रहेे हैं. इस वीडियो में एक कैप्शन लिखा है -अरे मम्मी परेशान हो जाती ना.
मुंबई की बारिश में बनाया गया है वीडियो
मुंबई की बारिश के दौरान कुछ लड़कों ने यह रील बनाया है. इस वीडियो में दो-तीन और लड़के नजर आ रहे हैं, जो मुंबई की बारिश में रील बनाने वाले के साथी हैं. बारिश की वजह से पानी घुटने तक है और जो लड़का फोन पर अपनी मां से बात कर रहा है, उसे तो पानी की तरंगे बहा भी रही हैं, लेकिन वह सड़क पर बैठकर ही वीडियो बना रहा है. उसकी सहायता के लिए कुछ लोग खड़े हैं. वीडियो पर एक से एक कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं भाई तू घर जाकर नहा लेना. सब वीडियो का मजा ले रहे हैं, वोई कह रहा है कि शानदार एक्टर है लड़का. यह वीडियो बारिश के दौरान ही बनाई गई है, जब सड़कों पर पानी भर गया था.
ये भी पढ़ें : Viral Video : लैंडस्लाइड के वक्त पत्थर बरस रहे थे, ब्लू टीशर्ट वाले ने किया कुछ ऐसा ; लोग कर रहे सैल्यूट
Viral Video Fact Check : मौत का ऐसा मंजर कांप जाएगी रूह!
Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

