38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: SBI ने चुनावी बॉण्ड का पूरा डेटा सौंपा, केजरीवाल को HC से झटका, धोनी CSK की कप्तानी से हटे, पढ़ें बड़ी खबरें

Today News Wrap: एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने चुनावी बॉण्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं करेंगे कप्तानी. यहां एक जगह पर देश-दुनिया से जुड़ी हर खबरें देखें.

Today News Wrap: हाई कोर्ट से केजरीवाल को झटका, गिरफ्तारी से रोक से इनकार

दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने से इनकार कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी से संरक्षण के अनुरोध संबंधी याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

एसबीआई ने निर्वाचन आयोग को चुनावी बॉण्ड का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया

एसबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने चुनावी बॉण्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी है. पढ़ें पूरी खबर.

धोनी नहीं करेंगे सीएसके की कप्तानी, गायकवाड़ होंगे नये कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच एक नये दौर का आगाज भी होगा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की जगह कमान अब रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

एलन मस्क को बड़ी सफलता

एलन मस्क की कंपनी को बड़ी राहत मिली है. ब्रेन में चिप लगवाकर लकवाग्रस्त इंसान ने शतरंज का खेल खेला है. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक लाइव स्ट्रीम शेयर की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

एल्विश यादव को बड़ी राहत, नोएडा पुलिस ने हटाया NDPS एक्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है. नोएडा पुलिस ने एल्विश पर से एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट,1985) एक्ट हटा लिया है. उन्हें 17 मार्च को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया था. पूरी खबर पढ़ें.

पशुपति पारस खुद को नहीं मानते’ मोदी का परिवार’

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट शेयरिंग में खाली हाथ लगने के बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. अब उन्होंने खुद को मोदी के परिवार से भी अलग कर लिया है. पूरी खबर पढ़ें

बदायूं मामले का दूसरा आरोपी जावेद खोलेगा बच्चों की हत्या का राज

बदायूं डबल मर्डर मामले में दूसरा आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे बरेली पुलिस ने बदायूं पुलिस को सौंप दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

पुलिस इंस्पेक्टर मीरा सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड

झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना पुलिस थाने की थानेदार मीरा सिंह के यहां बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी. साथ ही कांग्रेस के एक नेता के यहां भी छापेमारी की. मीरा सिंह 2012 बैच की दारोगा हैं. वह इंस्पेक्टर रैंक की अधिकारी हैं. खूंटी में एसीबी की टीम ने मीरा सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. 2 साल पहले उन्हें तुपुदाना ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

हेमंत सोरेन केस में ईडी को बड़ी राहत

हेमंत सोरेन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को बड़ी राहत मिली है. एससी-एसटी एक्ट में ईडी के अफसरों को जारी रांची पुलिस के नोटिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. दिल्ली में हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर छापेमारी के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने एसटी-एससी एक्ट के तहत ईडी के अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

रांची में एक बिल्डर ने कर दी आत्महत्या

रांची में एक बिल्डर ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. सुबह-सुबह बिल्डर नीरज सहाय ने अपने हिनू स्थित आवास पर खुद को गोली मार ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

22 मार्च को जेएनयू छात्र संघ चुनाव, छात्र संगठन आमने-सामने

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 22 मार्च को छात्र संघ चुनाव होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वोट डालने के लिए कुल 7751 छात्र पंजीकृत हैं. वोटों की गिनती 24 मार्च को होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें