21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री, कहा- वोट चोरी कर सत्ता में आए

Rahul Gandhi Attacked PM Modi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वोट चोरी कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं.

Rahul Gandhi Attacked PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा पर एक लाख डॉलर (88 लाख रुपये) का शुल्क लगाए जाने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने जुलाई, 2017 में ‘एक्स’ (उस समय के ट्विटर) पर किए गए अपने एक पोस्ट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया.

Rahul Gandhi Tweet
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री, कहा- वोट चोरी कर सत्ता में आए 3

क्या है एच 1 बी वीजा विवाद?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘कुछ गैर अप्रवासी कामगारों के प्रवेश पर रोक’ संबंधी सरकारी आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए. इस फैसले के तहत उन कामगारों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, जिनके एच1बी आवेदन के साथ एक लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान नहीं किया गया होगा.

नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी की : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वायनाड में कहा, “हम एक हाइड्रोजन बम का खुलासा करने जा रहे हैं जो स्थिति की वास्तविकता को पूरी तरह से नष्ट कर देगा. हम जो कह रहे हैं उसके हमारे पास स्पष्ट प्रमाण हैं. मैं बिना प्रमाण के कुछ नहीं कह रहा हूं, हमारे पास 100 प्रतिशत जानकारी है कि जो कुछ हुआ है वह सामने आने वाला है.” उन्होंने कहा- “भारत में किसी को भी संदेह नहीं होगा कि नरेंद्र मोदी जी ने वोट चोरी की है और चुनाव जीत गए हैं.”

ये भी पढ़ें: Sam Pitroda: ‘पाकिस्तान घर जैसा…’, राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का फिर विवादित बयान, बीजेपी ने बोला हमला

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel