21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Billionaire: भारत में बढ़ रही अरबपति और धनवानों की फौज, 5 साल में 27 गुना बढ़े

India Billionaire: भारत में करोड़पतियों और अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 1 करोड़ डॉलर से अधिक संपत्ति वालों की संख्या 85,698 पहुंच गई, जबकि देश में अब 191 अरबपति हैं. यह वृद्धि भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति और बढ़ते निवेश अवसरों को दर्शाती है.

India Billionaire: भारत में धनवान लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वैश्विक रियल एस्टेट परामर्श कंपनी नाइट फ्रैंक द्वारा जारी ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2025’ के अनुसार, एक करोड़ डॉलर (लगभग 87 करोड़ रुपए) से अधिक संपत्ति रखने वाले भारतीयों की संख्या 2024 में 85,698 तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 6% अधिक है. इसके अलावा, भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 191 हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 26 अधिक है.

अमीरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (HNWI) की संख्या 2023 में 80,686 थी, जो 2024 में बढ़कर 85,698 हो गई. विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2028 तक यह संख्या 93,753 तक पहुंच सकती है. यह डेटा भारत में बढ़ती आर्थिक ताकत, उद्यमशीलता और निवेश के बढ़ते अवसरों को दर्शाता है.

आर्थिक विकास और निवेश के नए अवसर

विशेषज्ञों का मानना है कि अमीरों की बढ़ती संख्या भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति को दर्शाती है. देश में तेजी से विकसित हो रहे लक्जरी बाजार, रियल एस्टेट निवेश, स्टार्टअप इकोसिस्टम और ग्लोबल इक्विटी मार्केट में बढ़ती भागीदारी, संपत्ति निर्माण के प्रमुख कारण हैं.

इसे भी पढ़ें: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें कारण  

अरबपतियों की संख्या में ऐतिहासिक उछाल

भारत में अरबपतियों की संख्या पिछले पांच वर्षों में 27 गुना बढ़ी है. 2019 में केवल 7 अरबपति थे, लेकिन 2024 में यह संख्या 191 हो गई है. यह वृद्धि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और धन सृजन की संभावनाओं को दर्शाती है.

निवेश का बदलता ट्रेंड

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन शिशिर बैजल का कहना है कि भारत में अमीर लोग रियल एस्टेट और ग्लोबल इक्विटी में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक संपत्ति सृजन में बड़ी भूमिका निभाने वाला देश बन जाएगा. भारत में करोड़पति और अरबपतियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आर्थिक मजबूती, व्यापार के नए अवसर, स्टार्टअप कल्चर और निवेश के बदलते तरीकों के चलते आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: भारत ने कसी कमर, 2 अप्रैल से पहले टैरिफ संकट का निकलेगा हल?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel