10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में किया जायेगा याकूब मेमन को सुपुर्दे खाक

09:50 AM याकूब का शव लेकर एंबुलेंस नागपुर एयरपोर्ट पहुंच गया है. वहां से इंडिगो एयरलाइंस से शव को मुंबई ले जाया जायेगा. 09:40 AM माहिम स्थित याकूब मेमन के घर के पास मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये हैं. 09:35 AM याकूब मेमन का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. नागपुर […]

09:50 AM

याकूब का शव लेकर एंबुलेंस नागपुर एयरपोर्ट पहुंच गया है. वहां से इंडिगो एयरलाइंस से शव को मुंबई ले जाया जायेगा.

09:40 AM

माहिम स्थित याकूब मेमन के घर के पास मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये हैं.

09:35 AM

याकूब मेमन का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. नागपुर जेल से शव को एंबंलेंस से निकाल कर नागपुर एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है. वहां से इंडिगो एयरलाइंस से शव को मुंबई ले जाया जायेगा. करीब दोपहर 12 बजे शव मुंबई पहुंचेगा. वहां से शव को याकूब के माहिम स्थित घर ले जाया जायेगा. उसके बाद अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

09:20 AM

याकूब के शव को उसके परिजन नागपुर से मुंबई ले जायेंगे. मुंबई में शव को सबसे पहले माहिम स्थित उसके घर ले जाया जायेगा. मुंबई पुलिस ने शवयात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी. बड़ा कब्रिस्‍तान में एंबुलेंस ने शव को ले जाया जायेगा. जनाजे में शामिल होने वाले लोग कब्रिस्‍तान के पास ही जमा होंगे. वहां जनाजे की नमाज के बाद शव को दफनाया जायेगा. पूरे महाराष्‍ट्र में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम हैं.

08:40 AM

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर कहा कि उम्‍मीद है कि आगे भी ऐसे मामले में जाति से उपर उठकर फैसला किया जायेगा. लेकिन इसपर शक है. सरकार और न्‍यायपालिका की साख दांव पर है.

08:20 AM

महाराष्‍ट्र के अतिरिक्‍त गृहसचिव ने कहा कि याकूब का शव मुंबई ले जाया जायेगा या नागपुर में ही दफनाया जायेगा यह फैसला याकूब के परिजन और नागपुर पुलिस कमिश्‍नर बातचीत कर करेंगे. उन्‍होंने कहा कि अगर शव को मुंबई लाया जायेगा तो यहां की पुलिस पूरी तरह तैयार है कि कोई भी अप्रिय घटना ना हो. मुंबई में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं.

08:10 AM

याकूब के दोनों भाई सुलेमान और उस्‍मान नागपुर सेंट्रल जेल पहुंच चुके हैं. शव को सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लगभग 10 बजे तक शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. और फिर विमान से उसे मुंबई ले जाया जायेगा.

08:00 AM

याकूब मेमन के दोनों भाई सुलेमान मेमन और उस्‍मान मेमन नागपुर के होटल से जेल के लिए चले हैं. दोनों भाईयों को याकूब का शव सौंपा जायेगा. उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच याकूब के शव को मुंबई ले जाया जायेगा.

07:50 AM

मुंबई के माहिम इलाके में याकूब के परिजन रहते हैं. माहिम से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर मरिन लाइन के बड़ा कब्रिस्‍तान में शव को दफनाया जायेगा. जनाजे में शामिल होने वाले लोग कब्रिस्‍तान के पास ही जमा होंगे. अन्‍य जगहों पर ज्‍यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं.

07:40 AM

सरकारी सूत्रों ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि नागपुर जेल में याकूब मेमन को नहीं दफनाया जायेगा. शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई में बड़ी संख्‍या में पलिस बलों को तैनात किया गया है.

07:35 AM

प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों का सौंप दिया जायेगा. याकूब के दो भाई अभी नागपुर के एक होटल के अंदर हैं. अभीतक इस बात पर फैसला नहीं हो पाया है कि शव को नागपुर जेल में ही दफनाया जायेगा या उसके परिजनों को सौंपा जायेगा.

07:30 AM

इंडियन एक्‍सप्रेस के हवाले से खबर आ रही है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर याकूब के शव को नागपुर जेल में ही दफनाया जा सकता है. इसपर फैसला अभी बाकी है. मंत्रणा चल रही है. पोस्‍टमार्टम की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.

07:10 AM

पोस्‍टमार्टम के बाद याकूब के शव को मुंबई ले जाया जायेगा. मुंबई में लगभग 450 आपराधिक छवि वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सामूहिक शवयात्रा और किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है.

6:58 PM

फांसी देते समय 6 अधिकारी मौजूद थे्.सबों का फोन जब्त कर लिया गया था.

6:54 PM

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक याकूब मेमन को फांसी दे दी गयी है.

6:42 PM

एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है . प्राप्त जानकारी के अनुसार याकूब के शव को विमान के माध्यम से मुंबई लाया जाएगा.

6:25 PM

याकूब को पढ़कर सुनाया जाएगा कि उसे फांसी की सजा क्यों दी जा रही है.

6:16 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार याकूब रात भर टीवी चैनल देखता रहा.

6:09 PM

रात भर नहीं सोया याकूब, प्राप्त जानकारी के अनुसार याकूब ने लंच भी नहीं किया.

5:22 PM

अब से थोड़ी ही देर में याकूब को फांसी दी जाएगी . जेल प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. याकूब के भाई को इस संदर्भ में नोटिस थमा दिया गया है.

5:11 PM

मुकुल रोहतगी ने कहा यह कोई जीत और हार की बात नहीं बल्कि यह लीगल प्रोसेस है.

5:06 PM

सुप्रीम कोर्ट में याकूब के 14 दिनों वाली मोहलत वाली याचिका खारिज , कोर्ट ने कहा याकूब को अपना पक्ष रखने के लिए भरपूर वक्त दिया गया.

4:20 PM

अदालत में सुनवाई हुई पूरी किसी भी वक्त आ सकता है फैसला

3:38 PM

अर्जी पर वकील आनंद ग्रोवर की दलील -राष्ट्रपति ने रात 10 बजे दया याचिका खारिज की ,कानूनी सलाह के लिए 10 दिन का समय मिले.

3:19 PM

याकूब मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू ,मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

3:01 PM

थोड़ी ही देर में सरकार की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी पहुंचेंगे.

2:58 PM

याकूब के फांसी को लेकर मुंबई के कई इलाके में सुरक्षा मजबूत कर दिया गया है.

2:39 PM

उधर नागपुर जेल में फांसी की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है खबर यह भी है कि जेल प्रशासन ने याकूब के परिजनों को फांसी को लेकर नोटिस भी थमा दिया है.

2:35 PM

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के एक बेंच करेगी सुनवाई

2:33 PM

सुप्रीम कोर्ट के याकूब मामले में फिर से सुनवाई के विरोध में कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

2:27 PM

सुप्रीम कोर्ट में तीन जजो के बेंच ने याकूब मामले में फिर से सुनवाई शुरू होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें