14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में लोको पायलट, तकनीशियनों की 26 हजार रिक्तियों को बढ़ाकर 60 हजार किया

नयी दिल्ली : सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों की 26502 रिक्तियों के लिए परीक्षा में बैठ रहे तकरीबन 48 लाख उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रिक्तियां दोगुना करते हुए 60,000 कर दी गयी है. पदों के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है […]

नयी दिल्ली : सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों की 26502 रिक्तियों के लिए परीक्षा में बैठ रहे तकरीबन 48 लाख उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रिक्तियां दोगुना करते हुए 60,000 कर दी गयी है. पदों के लिए करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और परीक्षा नौ अगस्त को होगी.

गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार ने लोको पायलट और टैक्नीशियन के पदों के लिए रिक्तियां 26502 से बढ़ाकर 60000 कर दिया है . इससे रेलवे में नौकरी के और अवसर मिलेंगे.” रेलवे ने एक बयान में कहा है कि मंत्रालय ने फरवरी 2018 में सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों की भर्ती के लिए 26502 पदों की घोषणा की थी. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ने विभिन्न जोन में ऐसी और रिक्तियों को चिन्हित किया है. इसमें कहा गया है कि पदों के लिए समूचे देश ने उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
परीक्षा केंद्र उम्मीदवार के मूल स्थान से काफी दूर दिए जाने के बारे में रेलवे ने साफ किया है परीक्षा केंद्र देने में काफी सावधानी बरती गयी है. बयान में कहा गया है, ‘‘पारम्परिक भर्ती व्यवस्था में विकेन्द्रीकृत तरीके से परीक्षा आयोजित की जाती थी और उम्मीदवारों को आवेदन किए जाने वाले जोन तक सफर करना पड़ता था. केन्द्रीकृत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा से यात्रा करने की जरूरत में कमी आती है. ” बयान के मुताबिक, ‘‘इस तरह लगभग 40 लाख उम्मीदवारों को उनके अपने शहरों या निकट के शहरों में केन्द्र आवंटित कर दिए गए हैं.
लगभग सभी महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं.” बयान में कहा गया, ‘‘हालांकि, उचित परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता संबंधी बाध्यता के मद्देनजर, सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद सबको उनके अपने या निकट के शहरों में समाहित नहीं किया जा सकता है. इसलिए उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे निश्चित समय में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर लें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें