नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर आम लोगों को ठगने का आरोप लगाने वाली दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर गरीब लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगा है. यह आरोप किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं, बहादुरगढ़ के कुछ मजदूरों ने लगाये हैं, जिन्हें 350 रुपये, खाना और नाश्ता देने का वादा करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘हरियाणा बचाओ रैली’ में बुलाया गया था.
केजरीवाल की हरियाणा रैली
रैली खत्म – पैसा हज़म pic.twitter.com/gOEqU8x33N— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 26, 2018
हरियाणा के हिसार में 25 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने एक रैली की थी. कथित तौर पर बहादुरगढ़ में मजदूरी करने वाले 100 से अधिक लोगों को बसों में भरकर हिसार लाया गया था. रैली के बाद मजदूरों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया. जो लोग रुपये, खाना और चाय-नाश्ता देने का वादा करके लाये थे, अब पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं. कह रहे हैं कि कल ले लेना.
इसे भी पढ़ें : मानहानि केस : अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता से माफी मांगी, कहा, बहकावे में आ गये थे
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल की रैली पर सवाल उठाये थे. कपिल ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था : ‘केजरीवाल की हरियाणा रैली: रैली खत्म-पैसा हजम’.
इस वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग जो केजरीवाल की रैली का हिस्सा थे,कह रहे हैं कि उन्हें 350 रुपये की दिहाड़ी पर यहां लाया गया था. आम आदमी पार्टी की टी-शर्ट और टोपी पहने दिख रहे मजदूर खुद को बहादुरगढ़ का बता रहे हैं. वीडियो में एक बुजुर्ग ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘रैली में तो मजा आ गया, लेकिन अब कोई भी शख्स पैसे देने का नाम ही नहीं ले रहाहै. ये तो मेरी ही रैली निकलगयी यहां… अब पैसे ही नहीं दे रहे. एक घंटे से हमलोग इंतजार कर रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लालू को दिया बेटा तेजस्वी को टीम इंडिया का कप्तान बनाने का भरोसा
यह पूछने पर कि पैसे के लिए वे रैली में आये थे, उन्होंने कहा, ‘हम अपनी मर्जी से आये थे.हमसे कहा गया था कि रैली खत्म होने के बाद 350 रुपयेदिये जायेंगे. हम 118 लोग आये थे. अब कह रहे हैं कल आकर पैसे लेना.’