13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indigo Flight Cancelled: कब तक सामान्य होंगे इंडिगो के हालात? 1000 से अधिक उड़ानें रद्द होने के बाद CEO एल्बर्स ने दिया यह जवाब

Indigo Flight Cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पिछले 4 दिनों में सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों का हंगामा जारी है. भारी असुविधा के बीच शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने लोगों से असुविधा के लिए खेद जताया है. साथ ही, उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक स्थित सामान्य हो जाएगी.

Indigo Flight Cancelled: इंडिगो की 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द किये जाने के बीच एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि 10 से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश में उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा- दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दिनों में उठाए गए कदम पर्याप्त साबित नहीं हुए हैं. इसलिए हमने आज अपनी सभी प्रणाली और समय-सारिणियों को पुनः चालू करने का फैसला लिया है. इसके कारण अब तक सबसे अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं, लेकिन यह सुधार और कामकाज बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. एल्बर्स ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि कल रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या 1000 से कम रहेगी.

बुरी तरह प्रभावित हुई है इंडिगो की उड़ानें

बीते चार दिनों दिनों से इंडिगो की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. शुक्रवार (5 दिसंबर) को तो 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं. इंडिगो की कई विमानें देर से उड़ान भर रही है. क्रू मेंबर्स की कमी के कारण इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल हैं. दिल्ली, गुजरात, गोवा, जम्मू कश्मीर, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित देश के कई और एयरपोर्ट पर 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों का बुरा हाल है. वहीं, एयरपोर्ट पर उड़ान के इंतजार में यात्रियों का धैर्य टूटने लगा है. घंटों इंतजार के बाद भी फ्लाइट कंफर्म नहीं हो पा रहा है. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मियों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है.

डीजीसीए ने जांच के लिए बनाई चार सदस्यीय समिति

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारणों की व्यापक समीक्षा और आकलन के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है. शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार समिति के सदस्यों में संयुक्त महानिदेशक संजय के ब्रम्हाने, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन कपिल मांगलिक और उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन रामपाल शामिल हैं. आदेश में कहा गया है कि समिति 15 दिनों के भीतर डीजीसीए को अपने निष्कर्ष और सिफारिशें पेश करेंगी. इसके आधार पर जरूरी नियामक प्रवर्तन कार्रवाई की जा सकती है. डीजीसीए ने कहा कि उसने एफडीटीएल मानदंडों से संबंधित प्रावधानों को लागू करने के लिए समय पर तैयारी करने के लिए एयरलाइन को समय-समय पर कई बार निर्देश और अग्रिम निर्देश जारी किए हैं.

Also Read: Indigo Crisis: दो दिन में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, इंडिगो के खिलाफ यात्रियों का हंगामा, क्यों मचा है हाहाकार?

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel