9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टीएसडीपीएल यूनियन चुनाव : 15 कमेटी मेंबर पदों के लिए 34 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र, 23 ने किया दाखिल

Jamshedpur News : टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी की मान्यता प्राप्त टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन के 15 कमेटी मेंबर पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Jamshedpur News :

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कंपनी की मान्यता प्राप्त टीएसडीपीएल इम्प्लाइज यूनियन के 15 कमेटी मेंबर पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रविवार को 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिनमें से 23 ने पहले ही दिन अपना नामांकन दाखिल कर दिया. कंपनी के तीन प्लांटों बारा, सीआर और डीमैग में यूनियन की चुनाव प्रक्रिया चल रही है. रविवार को बारा प्लांट के 7 कमेटी मेंबर पदों के लिए 21 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदे, जिनमें से 16 ने जमा कर दिया. वहीं, सीआर प्लांट के 7 पदों के लिए 11 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदे और 4 ने जमा किया. कंपनी के डीमैग प्लांट के एकमात्र कमेटी मेंबर पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदे और 3 ने जमा किया. निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी बनाये गये झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष विनोद कुमार राय सह चुनाव पदाधिकारी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, टीआरएफ मजदूर यूनियन के महासचिव अंजनी कुमार, ब्लू स्कोप इंप्लाइज यूनियन के महासचिव संजय कुमार सिंह और पर्यवेक्षक ददन सिंह व बाबू राजू की देखरेख में सारी चुनावी प्रक्रिया चल रही है.

दोपहर 12 बजे तक आज भी मिलेगा नामांकन पत्र

सोमवार को भी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र खरीदे जा सकते हैं और दोपहर 12:05 बजे से 2 बजे तक फॉर्म जमा लिया जायेगा. जबकि शाम 4 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.

2 सितंबर को प्रकाशित होगी फाइनल प्रत्याशियों की सूची

फाइनल प्रत्याशियों की सूची 2 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे प्रकाशित की जायेगी. जबकि 4 सितंबर की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक गुप्त मतदान होगा. चुनाव बारा प्लांट और सीआर प्लांट के कैंटीन हॉल और डीमैग प्लांट के कॉन्फ्रेंस रूम में होगा.

कुल 336 कर्मचारी करेंगे मतदान

चुनाव में कुल 336 कर्मचारी मतदान करेंगे. बारा प्लांट में 7 कमेटी मेंबर पदों के लिए 148 कर्मचारी, सीआर प्लांट में 7 पदों के लिए 145 कर्मचारी और डीमैग प्लांट में 1 पद के लिए 43 कर्मचारी मतदान करेंगे.

यूनियन ऑफिस में दंडवत प्रणाम कर लिया नामांकन पत्र

नामांकन पत्र लेने पहुंचे प्रत्याशी सुनील कुमार दुबे ने यूनियन ऑफिस पहुंचते ही दंडवत प्रणाम किया. निर्वाचन क्षेत्र संख्या-8 से चुनाव लड़ रहे सुनील का कहना था कि यह उनका यूनियन के प्रति सम्मान और समर्पण है. उनके इस कदम को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गये.

निर्वाचन क्षेत्र — प्रत्याशियों की सूची

चुनाव क्षेत्र संख्या 1 – सूरज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बंशीधर सिंह, उपेंद्र राय, अरुण कुमार त्रिपाठी, आर रविचुनाव क्षेत्र संख्या 2 – रमेश चौधरी, संतोष कुमार मुखी, चंद्र भूषण शर्मा, कृष्णा पदंतो, संजीव कुमार सिंह

चुनाव क्षेत्र संख्या 3 – दयानंद सिंह, प्रमोद उपाध्यायचुनाव क्षेत्र संख्या 4 – संजय कुमार दुबे, पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, त्रिदेव सिंह, मनोज कुमार सिंह

चुनाव क्षेत्र संख्या 5 – बलवंत पांडे, संतोष कुमार, अमन जीचुनाव क्षेत्र संख्या 6 – सुनील कुमार दुबे, सच्चिदानंद सिन्हा, राकेश कुमार

चुनाव क्षेत्र संख्या 7 – अनीश कुमार झा, रंजन मिश्रा, चितरंजन प्रसाद भारती, रूपेश कुमार सिंहचुनाव क्षेत्र संख्या 8 – दिनेश कुमार

चुनाव क्षेत्र संख्या 9 – अभिषेक कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, सौमीन विश्वास, अमरनाथ कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel