27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी : रात दो बजे खुलेगा महावीर मंदिर का पट, 2.15 बजे से भक्त चढ़ा सकेंगे प्रसाद

- मंदिर में फूलों की बारिश के बीच जन्म लेंगे रघुबीर, 20 हजार किलों नैवेद्यम होगा तैयार - दो लाख भक्तों को वितरित किया जायेगा हनुमान चालिसा -

Audio Book

ऑडियो सुनें

– मंदिर में फूलों की बारिश के बीच जन्म लेंगे रघुबीर, 20 हजार किलों नैवेद्यम होगा तैयार – दो लाख भक्तों को वितरित किया जायेगा हनुमान चालिसा – मंदिर के यू-ट्यूब व फेसबुक पर दिखाया जायेगा लाइव प्रसारण ………………………….. लाइफ रिपोर्टर@पटना छह अप्रैल (रविवार) को रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में मध्य रात्रि दो बजे मुख्य गर्भ गृह का पट खुल जायेगा. गर्भ गृह में विराजमान हनुमान जी दोनों विग्रहों और रामदरबार की जागरण आरती होगी. उसके बाद तड़के 2.15 बजे से पंक्तिवद्ध भक्त अपने आराध्य को प्रसाद व फूल अर्पित कर सकेंगे. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नयनाभिराम नजारा देखने को मिलेगा. रामनवमी के दिन मध्याह्न वेला में मंदिर के आंगन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म के अवसर पर फूलों की बारिश त्रेतायुग में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म के अवसर पर देवलोक से देवी-देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा का एहसास कराया जायेगा. इसका लाइव प्रसारण मंदिर के यू -ट्यूब चैनल @mahavirmandirpatna और फेसबुक पेज PatnaMahavirMandir पर दिखाया जायेगा. मंदिर की ओर से प्रकाशित हनुमान चालिसा की दो लाख प्रतियां भक्तों के बीच वितरित की जायेंगी. ……………………. तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप महावीर मंदिर में रामनवमी के भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर में रामनवमी के दिन लगभग दो से चार लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है. गर्मी और धूप को देखते हुए भक्तों के लिए कई इंतजाम किये गये हैं. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर से जीपीओ तक 10 नैवेद्यम के काउंटर लगाये जायेंगे. इसके अलावा बीर कुंवर सिंह पार्क के पास एक और पार्क के अंदर दो काउंटर की व्यवस्था होगी. कुल नैवेद्यम के 13 काउंटर होंगे. इस बार 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए तिरुपति के कारीगर रात-दिन जुटे हैं. ……………….. 14 बड़े-बड़े लगाये गये हैं एलइडी स्क्रीन वीर कुवंर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिसमें पंखा की व्यवस्था है. साथ ही पानी, शर्बत और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है. हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर 14 बड़े-बड़े एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से निःशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया गया है. वहीं भक्तों के लिए निकास द्वार के पास मेडिकल कैंप लगाये जायेंगे. ……………………. दोपहर 12 बजे होगी मुख्य पूजा रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 12 बजे से पूजन प्रारंभ होगा. पूजा के बाद हनुमानजी की आरती और उसके बाद पुष्प वर्षा होगी . पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जायेंगे. मध्याह्न 11.50 से 12 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा। इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel