संवाददाता, जामताड़ा. आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, जामताड़ा, 5 से 7 सितंबर को सहज समाधि ध्यान कोर्स का आयोजन कर रहा है. यह कोर्स हर दिन शाम 6:30 से 8:30 बजे न्यू टाउन के इंदु प्रभा के आवासीय हॉल में होगा. कोर्स का नेतृत्व झारखंड स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर निशांत भैया करेंगे. सहज समाधि ध्यान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा विकसित एक सरल और प्रभावी ध्यान विधि है, जो तनाव, अनिद्रा, चिंता एवं नकारात्मक भावनाएं कम कर मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करती है. इस ध्यान का नियमित अभ्यास जीवन में सकारात्मकता, सृजनात्मकता और उत्साह बढ़ाता है. आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के कई सक्रिय सदस्य सहयोग कर रहे हैं. कोर्स को सफल बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सक्रिय सदस्य इंदु प्रभा, शोभा डालमिया, झूमा गॉन, रीना द्विवेदी, डॉ. मंजुला मुर्मू, रमारानी सरकार, श्रीकांत प्रसाद, राजेश कुमार द्विवेदी, प्रकाश शेखर तथा विजय भगत प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

