सिलाव. सिलाव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद से मांगी गई रंगदारी नहीं देने पर वार्ड पार्षद और उसकी पत्नी और बेटे मार कर किसी जख्मी, सिलाव नगर पंचायत के वार्ड सख्या 8 के वार्ड पार्षद अजय मांझी से कई दिनों से अपराधी रंगदारी का मांग कर रहा था. वे देने से इनकार कर रहे है. रविवार की सुबह तीन चार की सख्या उसके घर पहुँच रंगदारी का पैसा मांग किया नही देने कर लाठी डंडे से मारपीट दोनों ओर से होने लगा, जिसमें वार्ड पार्षद का सर फट गया,जवकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया. सभी जख्मी का इलाज सिलाव समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. वार्ड पार्षद अजय मांझी ने बताया की गांव का ही है. ये अपराधी जो हमेशा पैसा की मांग करते रहता था. रविवार को सुबह पांच छह की संख्या आया और तलवार चलाने लगा, जिससे हम और मेरी पत्नी और बेटा बूरी तरह जख्मी हो गया. इस मामले मे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

