मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना प्रांगण में मिलादुन्नबी को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने सभी लोगों को सौहार्दपूर्ण माहौल में जश्न मिलादुन्नबी मनाने की अपील की. जुलूस ए मोहम्मदी निकालने के लिए सभी गांव को अनुज्ञप्ति लेना जरूरी है. बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी जुलूस नहीं निकालें. कोई आपत्तीजनक पोस्ट सोशल मिडिया में पोस्ट नहीं करें. अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर इस की सूचना प्रशासन को देने की सलाह दी. हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा. पुर्व प्रमुख गोलाम रशीद ने जानकारी दी कि कुरूम से गुरूवार को दावती जुलूस दिलशादपुर होते हुए कोर्रा, बेलौन, सालमारी से तेघड़ा, बिदेपुर होकर कुरूम पहुंच कर समाप्त होगी. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की पांच सितम्बर को जश्न मिलादुन्नबी है. इस क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के तहत सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाते हैं. इस परम्परा को कायम रखा जायेगा. बेनी जलालपुर मुखिया नाहिद आलम ने कहा की सभी त्योहार में सभी धर्म के लोग सहयोग करते हैं, गोलाम रशीद, शाहिद हुसैन, आजाद आलम, एकबाल हुसैन, शिकारपुर मुखिया सहरयार आलम, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, बीझारा मुखिया इनायत राही, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, चनदहर मुखिया रागीब शजर, सहरूल हक, सब्बीर आलम, मनोज शर्मा, मुन्नू, प्रकाश कुमार राय, राजा साह, रंजीत दास, रूसतुम, जुनेद अशरफी, उत्तम, चन्दन, शिवनाथ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

