Moong Dal Papad Recipe: मूंग दाल का पापड़ एक पारंपरिक स्नैक है जिसे घरों में सालों से बड़े चाव के साथ बनाया जाता है. हल्की, पाचक और स्वाद में बेहतरीन होने के कारण ये पापड़ हर भोजन के साथ परोसने के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं. मूंग दाल से बने पापड़ न सिर्फ कुरकुरे होते हैं, बल्कि इनमें प्रोटीन और फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है, जिससे यह हेल्दी विकल्प भी साबित होते हैं. खास बात यह है कि इन्हें घर पर बहुत कम सामग्री और थोड़ी सी मेहनत से आसानी से तैयार किया जा सकता है. घर पर बने पापड़ का स्वाद बाजार के पापड़ से कहीं ज्यादा बेहतर और शुद्ध होता है. एक बार आप इन्हें खुद बनाकर देखेंगे, तो हर मौसम में स्टॉक में रखना पसंद करेंगे.
मूंग दाल का पापड़ बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?
- मूंग दाल – 1 कप
- जीरा – 1 चम्मच
- हींग – 1–2 चुटकी
- हरी मिर्च पेस्ट – 1 चम्मच (वैकल्पिक)
- नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
- पानी – आवश्यकतानुसार
- तेल – हाथ पर लगाने के लिए
मूंग दाल को पापड़ बनाने के लिए कैसे तैयार करें?
मूंग दाल को 3–4 घंटे पानी में भिगो दें. दाल फूलने के बाद पानी निकाल लें और बिना पानी या बहुत कम पानी डालकर मुलायम पेस्ट बना लें.
पापड़ के लिए आटा कैसे तैयार किया जाता है?
पिसी हुई दाल में नमक, हींग, काली मिर्च, जीरा और हरी मिर्च पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह फेंटें. इसे 10–15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए.
पापड़ को बेलने का सही तरीका क्या है?
- एक प्लास्टिक शीट या साफ कपड़े पर हल्का सा तेल लगाएं.
- एक-एक चम्मच मिश्रण लेकर गोल आकार में पतला फैलाएं.
- ध्यान रखें कि पापड़ जितना पतला होगा, उतना ही कुरकुरा बनेगा.
पापड़ को सूखने में कितना समय लगता है?
पापड़ को धूप में 1–2 दिन अच्छी तरह सुखाएं. पूरी तरह सूखने के बाद ही इन्हें स्टोर करें.
मूंग दाल के पापड़ को सेकना सही होता है या तलना?
अगर आपको इसे तलना हो तो मध्यम गर्म तेल में 4–5 सेकंड में फूल जाएगा. अगर बिना तेल के खाना हो तो तवे या माइक्रोवेव में सेककर भी खा सकते हैं.
क्या मूंग दाल के पापड़ को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है?
हां, अगर पूरी तरह सूखे हों तो इन्हें एयरटाइट बॉक्स में 6 महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

