Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत हिंदू धर्म का एक बेहद पवित्र व्रत है जिसे महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं. इस व्रत की शुरुआत नहाए-खाए से होती है, जिसमें शुद्ध और सात्विक भोजन करना जरूरी होता है. कहा जाता है कि इस दिन भोजन में की गई एक भी गलती पूरे व्रत के प्रभाव को कम कर सकती है. इसलिए नहाए-खाए के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना जाता है. अगर आप भी जितिया व्रत रख रही हैं तो जान लें कि नहाए-खाए के दिन किन चीजों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए वरना व्रत का असर टूट सकता है.
Jitiya Vrat 2025: प्याज और लहसुन
प्याज और लहसुन तामसिक भोजन माने जाते हैं. इन्हें खाने से शरीर और मन की शुद्धि भंग हो जाती है. इसलिए व्रत के दिन इनसे परहेज करना जरूरी है.
Jitiya Vrat 2025: मांसाहार
नहाए-खाए के दिन मांस, मछली और अंडा जैसी चीजों का सेवन वर्जित माना गया है. ये चीजें व्रत की पवित्रता को नुकसान पहुंचाती हैं और आध्यात्मिक ऊर्जा को कमजोर कर देती हैं.
ये भी पढ़ें: Madua Roti Recipe: घर पर मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी मड़ुआ रोटी, फॉलो करें आसान रेसिपी
ये भी पढ़ें: Jitiya Special Malpua Recipe: जितिया में घर पर बनाएं खस्ता, मीठा और टेस्टी मालपुआ
Jitiya Vrat 2025: शराब और तंबाकू
शराब, बीड़ी, सिगरेट या तंबाकू जैसी चीजें पूरी तरह से वर्जित हैं. इनका सेवन न केवल धार्मिक दृष्टि से गलत है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है.
Jitiya Vrat 2025: बासी भोजन
व्रत के दिन ताजे और शुद्ध भोजन का ही सेवन करना चाहिए. बासी या रात का बचा हुआ खाना अशुद्ध माना जाता है और व्रत का महत्व कम कर देता है.
ये भी पढ़ें: Jitiya Mehndi Designs 2025: जितिया के खास मौके पर लगाएं ये ट्रेंडिंग और खूबसूरत मेहंदी पैटर्न
ये भी पढ़ें: Jitiya Special Malpua Recipe: जितिया में घर पर बनाएं खस्ता, मीठा और टेस्टी मालपुआ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

