Lemon Tea Recipe: अगर आप हेल्दी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक की तलाश में हैं तो लेमन टी आपके लिए बेस्ट चॉइस है. नींबू के रस और चाय पत्ती से बनी यह चाय स्वाद में हल्की खट्टी-मीठी होती है, जो हर सिप के साथ मन को फ्रेश कर देती है. सुबह की शुरुआत लेमन टी से करने पर दिनभर एनर्जी बनी रहती है और शाम की थकान भी तुरंत दूर हो जाती है. ये न केवल वजन घटाने में मदद करती है बल्कि शरीर से गंदगी बाहर निकालकर डिटॉक्स करने में भी असरदार है. ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर इसे बनाने की विधि के बारे में.
लेमन टी बनाने के लिए सामग्री (Lemon Tea Recipe In Hindi)
- पानी – 2 कप
- चायपत्ती – 1 छोटा चम्मच
- नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
- शहद – 1 छोटा चम्मच (ऑप्शनल)
यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े
यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली
यह भी पढ़ें: Black Chana Salad Recipe: बाहर के स्नैक्स छोड़ें, मिनटों में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी काला चना सलाद
लेमन टी बनाने की विधि (Simple Lemon Tea Recipe)
- सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी गरम करें.
- जब पानी उबलने लगे तो इसमें चायपत्ती डालकर 2 मिनट उबालें.
- अब गैस बंद कर दें और चाय को छान लें. इसमें नींबू का रस मिलाएं.
- अगर चाहें तो स्वाद अनुसार शहद डाल सकते हैं.
- तैयार हुए गरमा-गरम लेमन टी को कप में डालकर सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Upma Recipe: रोटी खा खाकर हो गए हैं बोर, तो मिनटों में तैयार करें टेस्टी उपमा, ये है आसान विधि
यह भी पढ़ें: Mango Lassi: गर्मी में राहत का देसी इलाज, घर पर बनाएं ठंडी-मीठी मैंगो लस्सी
यह भी पढ़ें: Sattu Ki Chutney: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सत्तू की चटनी, गर्मी में बॉडी को रखेगा कूल

