16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Homemade Rosemary Powder For Hair: सर्दियों में बढ़ते हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए बनाएं होममेड रोजमेरी पाउडर, जो दे बालों को मजबूती और नेचुरल शाइन

Homemade Rosemary Powder For Hair: समय से पहले बालों का सफेद होना, बाल झड़ना और बालों में डैंड्रफ से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं घर पर फ्रेश और होममेड रोजमेरी पाउडर बनाने का तरीका और इसके सही इस्तेमाल के बारे में जिससे बालों से जुड़ी समस्याओं को खत्म किया जा सकता है.

Homemade Rosemary Powder For Hair: बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. खासतौर पर सर्दियों में बालों का झड़ना, डैंड्रफ और कम उम्र में बाल सफेद हो जाना एक आम समस्या है. ऐसे में इन सारी समस्याओं से निपटने के लिए आप रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. रोजमेरी एक नेचुरल हर्ब है जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल गुण और आयरण बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में, डैंड्रफ कम करने और समय से पहले बालों को सफेद होने से बचाते हैं. बाजार में कई तरह के पैकेज्ड रोजमेरी पाउडर उपलब्ध है लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल की मिलावट भी रहती है जो बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में घर पर ही नेचुरल रोजमेरी पाउडर बनाना बेस्ट होता है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं घर पर होममेड रोजमेरी पाउडर बनाना और बालों पर इसके इस्तेमाल के बारे में.   

रोजमेरी पाउडर कैसे बनाएं?

सामग्री 

  •  रोजमेरी की पत्तियां

बनाने की विधि 

  • रोजमेरी पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले रोजमेरी की पत्तियों को अच्छे से धोकर 3 से 4 चार दिनों के लिए धूप में सुखा लें. इसे तब तक सुखाएं जब तक की पत्तियों से नमी खत्म न हो जाए. 
  • अब एक मिक्सर जार में सारी पत्तियों को डालकर बारीक पीस लें. 
  • अब तैयार पाउडर को छलनी से छान कर रख लें ताकि पाउडर का टेक्सचर बिल्कुल बारीक हो. फिर इसे किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें. 
How To Make Homemade Rosemary Powder
How to make homemade rosemary powder, (ai image)

यह भी पढ़ें: Amla Ginger Shots For Hair Growth: सर्दियों में डैंड्रफ और हेयर फॉल से बचने के लिए रोजाना पिएं ये नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक

रोजमेरी पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें?

  • रोजमेरी का पाउडर बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इससे आप बालों में कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच रोजमेरी पाउडर में एलोवेरा जेल और नारियल तेल या फिर दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को शैंपू करने के बाद बालों की लंबाई से बालों की सिरों तक लगाकर साफ पानी से धो लें. 
  • इस पाउडर को आप तेल में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं जिससे बाल मजबूत होंगे और हेयरफॉल की समस्या कम होगी. इसके लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें और इसमें एक चम्मच रोजमेरी पाउडर डालकर मिलाएं और इसे छानकर बालों पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मालिश करें. 
  • इससे आप हेयर सीरम भी बना सकते हैं. इसके लिए पाउडर को गुनगुने पानी में डालकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. 

रोजमेरी पाउडर के क्या फायदे हैं?

  • रोजमेरी पाउडर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. यह स्कैल्प में बल्ड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और हेयर फॉल कम होता है.
    इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को टूटने और झड़ने से बचाने में मदद करते हैं.
  • रोजमेरी में मौजूद एंटी-फंगल गुण बालों को डैंड्रफ से भी बचाने में मदद करते हैं. इसके रेगुलर इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, घने और शाइनी दिखते हैं. 
  • रोजमेरी के इस्तेमाल से समय में पहले बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Homemade Amla Powder: बाजार से महंगे प्रोडक्टस खरीदना छोड़िए, घने बालों के लिए घर पर बनाएं शुद्ध आंवला पाउडर 

यह भी पढ़ें: Right Way Of Using Hair Mask: जानें हेयर मास्क अप्लाई करने का सही तरीका, डैमेज बालों को बनाएं स्मूद और हेल्दी

यह भी पढ़ें: DIY Hair Masks For Shiny Hair: सुदंर और चमकदार बालों के लिए आज ही आजमाएं ये हेयर मास्क और पाएं बेहतरीन रिजल्ट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel