22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DIY Hair Masks For Shiny Hair: सुदंर और चमकदार बालों के लिए आज ही आजमाएं ये हेयर मास्क और पाएं बेहतरीन रिजल्ट

DIY Hair Masks For Shiny Hair: अगर आप बालों को सॉफ्ट और स्नूद बनाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स करवाते हैं या फिर तरह तरह के कैमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं, तो आज ही आजमाएं ये घर पर बने हेयर मास्क्स जो बालों को अंदर से मजबूत और शाइनी बनाएंगे.

DIY Hair Masks For Shiny Hair: सुंदर और चमकदार बालों के लिए हम अक्सर महंगे प्रोडक्टस और शैंपू पर खूब पैसे खर्चा करते हैं जो इंस्टेंट रिजल्ट का वादा तो करते हैं लेकिन कुछ खास असर नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में रखें कुछ इंग्रीडिएंट्स से ही आप कमाल का हेयर मास्क बनाकर तैयार कर सकते हैं जो बालों को एकदम सॉफ्ट और शाइनी बना देंगे. हेयर मास्क बालों को ढेर सारा पोषण देता है, टुटे बालों को अंदर से रिपेयर कर उन्हें नेचुरल शाइन देता है. ऐसे में आज हम बताएंगे घर में रखे चीजों से DIY हेयर मास्क बनाने का तरीका. इन्हें महीने में दो से तीन बार लगाने से बालों को अंगर से पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं. 

मेथी से बना मास्क

मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड मौजूद होता है जो बालों के जड़ो को मजबूत करता है और झड़ने से रोकने में मदद करता है. साथ ही मेथी के एंटीफंगल गुण बालों से डैंड्रफ को कम करता है. इसलिए रातभर भिगोए हुए मेथी के दानों का पेस्ट तैयार कर इसे बालों पर लगाने से बाल सॉफ्ट और स्मूद बनेंगे. इसे हमेशा शैंपू करने के एक दिन बाद लगाएं, साफ बालों में हेयर मास्क लगाना ज्यादा असरदार माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: दही से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

एलोवेरा मास्क

एलोवेरा जेल में मौजूद प्रोटीन बालों को डैंड्रफ से बचाता है और गहराई से मजबूती देता है. ऐसे में हफ्ते में एक बार नारियल तेल और एलोवेरा जेल का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. इससे रूट्स और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो लें. 

Diy Hair Masks For Shiny Hair
Diy hair masks for shiny hair, (ai image)

यह भी पढ़ें: Monsoon Hair Care Tips At Home: फ्रिजी और टूटते बालों को कहें अलविदा, अपनाएं ये आसान मानसून हेयर टिप्स

दही और शहद का मास्क

दही और शहद को मिलाकर आप हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. दही लगाने से बाल मुलायाम और चमकदार बनते हैं. साथ ही दही में मौजूद प्रो बायोटिक्स और प्रोटीन बालों को अंदर से मजबूत बनाता है. इसके लिए आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से 3:1 के रेशियो में दही और शहद का इस्तेमाल कर पेस्ट बना सकते है. इसे लगाने पर बाल लंबे समय तक चमकदार दिखेंगे और कम झड़ेंगे.

नींबू और शहद का मास्क

नींबू के रस को डैंड्रफ हटाने का रामबाण इलाज माना जाता है. इसे शहद के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाकर लगाने से बालों को डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा. साथ ही शहद बालों को नेचुरल शाइन देगा. इसे लागकर 20-25 मिनट तक छोड़े और पानी से धोएं.

यह भी पढ़ें: Scalp Massager for Hair Growth: स्कैल्प मसाजर से पाएं मजबूत और घने बाल इस तरह करें इस्तेमाल

केले का मास्क

केला खाने से शरीर को कई फायदे तो मिलते ही है साथ ही केले का पेस्ट बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा होता है. पके हुए केले को मैश करके, इसमें शहद और नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार करें. इसे करीब आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर रखें और शैंपू से धोएं. यह बालों को अंदर से रिपेयर करता है और टूटने से बचाता है.  

दालचीनी और कोकोनट ऑयल मास्क

किचन में रखा दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करके भी आप हेयर मास्क बना सकते हैं. दालचीनी का एंटीमाइक्रोबियल गुण बालों को झड़ने, कमजोर और बेजान होने से बचाता है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच नारियल तेल में दालचिनी का पाउडर मिलाकर अच्छे से बालों के जड़ों और स्कैल्प में लगाएं. इसे लगाकर 30- 45 मिनट के लिए बालों पर लगाए रखें और रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर से धोएं. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: आधी से ज्यादा लड़कियां करती हैं गीले बालों को बांधने की गलती! जान लें इससे होने वाले नुकसान और बचने का तरीका

अंडे का मास्क

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल में फेंटे हुए अंडे को मिलाकर बालों पर लगाएं और करीबन आधे एक घंटे के लिए छोड़ें. इसे पहले ठंडे पानी से धोएं और फिर शैंपू लगाए ताकि अंडे की बदबू दूर हो जाए. इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं. यह बालों को सॉफ्ट, स्मूद और घना बनाएगा.

यह भी पढ़ें: Banana Hair Mask: झड़ते बालों के लिए बेस्ट उपाय, घर पर बनाएं केला मास्क और पाएं चमकदार बाल

यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों को मजबूत और रेशमी बनाने के 7 आसान घरेलू उपाय, तुरंत असर दिखाने वाले नुस्खे

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: क्या सच में हेलमेट या टोपी पहनने से झड़ते हैं बाल? जान लें गंजेपन के पीछे की असली वजह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel