Earrings Design Ideas: इयररिंग्स से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं और अपने लुक को भी बेहतर बना सकती हैं. नवरात्रि का त्योहार चल रहा है. इस खास मौके पर लोग परिवार के साथ घूमने जाते हैं और माता के दर्शन करते हैं. इस टाइम पर डांडिया नाइट पर भी जाते हैं. खास मौकों के लिए महिलाएं शृंगार को लेकर पहले से ही तैयारी कर के रखती हैं. अगर आप भी इस नवरात्रि पर अपने लुक के बारे में सोच रही हैं तो आप ये ट्रेंडी इयररिंग्स डिजाइन को चुन सकती हैं. ये खूबसूरत डिजाइन से आप एक बेहतरीन लुक पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ इयररिंग्स आइडियाज.
एथनिक इयररिंग्स डिजाइन

त्योहार के मौके पर लोग ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करते हैं. आप साड़ी पहन रही है या सूट आप एथनिक इयररिंग्स डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आप झुमके को पहन सकती हैं. झुमके ट्रेडिशनल कपड़ों से साथ अच्छे जाते हैं और आपके लुक को निखारने में मदद करते हैं. आप ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ चांदबाली को पहन सकती हैं.

लॉन्ग इयररिंग्स

आप नवरात्रि में लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स को पहन सकते हैं. लंबी इयररिंग्स से आप एलिगेंट लुक को पा सकती हैं. इसे आप पार्टी लुक या ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं.
थ्रेड वर्क इयररिंग्स

थ्रेड वर्क इयररिंग्स भी इस खास मौके के लिए परफेक्ट चॉइस है. आप अलग रंगों में थ्रेड वर्क इयररिंग्स को पहन सकती हैं. इस फेस्टिव सीजन में इन खूबसूरत इयररिंग्स को जरूर ट्राई करें. ये डांडिया नाइट के लिए भी अच्छा ऑप्शन है.
मिरर वर्क इयररिंग्स

आप डांडिया नाइट के लिए मिरर वर्क इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. ये इस मौके के लिए परफेक्ट हैं और आपके लुक को और भी सुंदर बनाने में मदद करेंगे. आप इसमें अलग-अलग डिजाइन को पहनें.
यह भी पढ़ें- Bangle Design Ideas: नवरात्रि में हाथों को सजाएं खूबसूरत चूड़ियों से, ट्राई करें सुंदर और ट्रेंडी बैंगल
यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

