21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

Oxidised Jewellery Care Tips: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आजकल हर महिला की ज्वेलरी कलेक्शन का अहम हिस्सा बन चुकी है.

Oxidised Jewellery Care Tips: गहने हर महिला की शान और खूबसूरती को बढ़ाने का अहम हिस्सा होते हैं. गहने में महिलाएं सोने-चांदी के गहने या फिर फैशन ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को और भी बढ़ा सकती हैं. टाइम के साथ गहने गंदे हो जाते हैं और इनका लुक खराब हो जाता है. गहने को चमकदार बनाए रखने के लिए सही देखभाल और सफाई जरूरी है. आजकल ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी बहुत ट्रेंड में है और महिलाएं इसे शौक से पहनती हैं. ये गहने न सिर्फ पारंपरिक लुक में चार चांद लगाते हैं, बल्कि वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी खूब जंचते हैं. लेकिन इसकी चमक को बनाए रखना भी जरूरी है. तो आइए जानते हैं ज्वेलरी केयर टिप्स. 

पानी से बचाएं 

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को कभी भी ज्यादा देर तक पानी में न रखें. आप नहाते समय स्विमिंग पूल या पसीना आने वाली जगहों पर इन्हें पहनने से बचें. इस बात का ध्यान रखें कि ज्वेलरी पर सीधे परफ्यूम, डियो या लोशन न लगाएं. 

यह भी पढ़ें: Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज

नींबू का करें इस्तेमाल 

आप ज्वेलरी को साफ करने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नींबू के रस और नमक का एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे ज्वेलरी पर लगाएं और कुछ देर तक रब करें. इसके बाद आप इसे अच्छे से साफ कर लें. 

बेकिंग सोडा से करें साफ (Oxidised Jewellery Care Tips)

आप बेकिंग सोडा से भी साफ कर सकते हैं. आप बेकिंग सोडा और पानी का एक पेस्ट बना लें और इसे ज्वेलरी के ऊपर लगा लें. इसे कुछ देर तक लगे रहने दें और हल्के हाथों से रगड़ें. इसे फिर अच्छे से साफ कर लें. 

इस तरह से करें स्टोर 

साफ-सफाई के अलावा ज्वेलरी को आप सही तरह से स्टोर करें जिससे इनकी चमक लंबे समय तक बरकरार रहे. गहनों को हमेशा एयरटाइट डिब्बे में रखें. आप ज्वेलरी को जिप लॉक बैग में भी रख सकती हैं. आप हर ज्वेलरी को अलग-अलग स्टोर कर के रखें एक साथ रखने से बचें. जब आप इसे यूज करें तब आप इसे सॉफ्ट कपड़े से साफ कर के रखें. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: मिक्सर जार से दाग को करें दूर, इन आसान तरीकों से चमकाएं

यह भी पढ़ें: Kitchen Towel Cleaning: साफ करने वाला कपड़ा हो गया है गंदा? इन तरीकों से करें किचन टॉवल को क्लीन

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel