ePaper

Chatpata Pudina Makhana Namkeen: अब चाय के साथ बोरिंग स्नैक्स नहीं, घर पर बनाकर ट्राई करें चटपटा पुदीना मखाना नमकीन

2 Nov, 2025 9:26 am
विज्ञापन
Chatpata Pudina Makhana Namkeen

Chatpata Pudina Makhana Namkeen (AI image)

Chatpata Pudina Makhana Namkeen: पुदीने की ताजगी और मसालों की फ्लेवर से भरपूर यह हेल्दी स्नैक्स चाय के साथ परफेक्ट लगता है. आइए जानते हैं घर पर चटपटा पुदीना मखाना नमकीन बनाने की आसान रेसिपी.

विज्ञापन

Chatpata Pudina Makhana Namkeen: अगर आप हर बार वही पुराने नमकीन या चिप्स खाकर बोर हो चुके हैं, तो अब स्नैक्स में बनाएं चटपटा पुदीना मखाना नमकीन. ये स्नैक्स न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. पुदीने की ताजगी, चाट मसाले के फ्लेवर और मखाने की हल्की कुरकुरा हट इसे एकदम टेस्टी बनाता है. पुदीना मखाना नमकीन का स्वाद इतना बढ़िया होता है कि एक बार खाने के बाद आप बार-बार इसे बनाना चाहेंगे. इसे बनाने में तेल बहुत कम लगता है, इसलिए ये वजन का ध्यान रखने वालों के लिए परफेक्ट रेसिपी है. आप इसे शाम की चाय या कॉफी के साथ सर्व कर सकते हैं, बच्चों के टिफिन में रख सकते हैं या सफर के लिए एक हेल्दी स्नैक्स के तौर पर पैक कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं हर टाइम के लिए मजेदार और चटपटा पुदीना मखाना स्नैक्स बनाने के बारे में. 

चटपटा पुदीना मखाना नमकीन बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • मखाने – 2 कप
  • पुदीना पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
  • काला नमक – ½ छोटी चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • भुना जीरा पाउडर – ½ छोटी चम्मच
  • चाट मसाला – ½ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच (इच्छानुसार)
  • तेल/घी – 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – ½ छोटी चम्मच

यह भी पढ़ें: Sattu Recipe: बाजार से नहीं, अब घर आसानी से बनाएं शुद्ध चना सत्तू 

यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली

चटपटा पुदीना मखाना नमकीन कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले एक पैन में धीमी आंच पर मखाने डालकर 5–7 मिनट तक कुरकुरे होने तक सेक लें.  
  • अब एक बाउल में पुदीना पाउडर, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा नमक मिलाएं. 
  • अब एक पैन में 1 छोटा चम्मच घी या तेल गर्म करें. उसमें भुने हुए मखाने डालें और तैयार हुए मसाले उस पर छिड़कें. 
  • इसके बाद इसमें नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें, जिससे मसाला हर मखाने पर अच्छे से लग जाए. 
  • मखाने को पूरी तरह ठंडा होने दें. फिर एयरटाइट जार में भरकर रखें. 

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें