13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Carrot Benefits In Winter: ठंड में क्यों जरूरी है गाजर? जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे

Carrot Benefits In Winter: गाजर को सर्दियों की सबसे पौष्टिक सब्ज़ियों में से एक माना जाता है. इसमें विटामिन A, विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो ठंड के मौसम में शरीर को स्वस्थ, ऊर्जावान और रोगों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. कच्ची गाजर से लेकर जूस और हलवे तक, इसके कई रूप सर्दियों में स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखते हैं.

Carrot Benefits In Winter: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में ताज़ी, मीठी और रसदार गाजर आसानी से मिलने लगती है. गाजर को सर्दियों की सबसे पौष्टिक सब्ज़ियों में से एक माना जाता है. इसमें विटामिन A, विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो ठंड के मौसम में शरीर को स्वस्थ, ऊर्जावान और रोगों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. कच्ची गाजर से लेकर जूस और हलवे तक, इसके कई रूप सर्दियों में स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप सर्दियों में गाजर का इस्तेमाल करके खुद को सेहतमंद रख सकते हैं. 

इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक

सर्दियों में सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. गाजर में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं, जिससे बीमारियों से बचाव होता है.

आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद

गाजर में बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है. यह आंखों की रोशनी बढ़ाने और आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है, खासकर सर्दियों में जब आंखों में सूखापन बढ़ जाता है.

त्वचा को बनाए हेल्दी और ग्लोइंग

ठंड के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. गाजर में मौजूद विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देकर उसे हेल्दी और नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं.

पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

गाजर फाइबर से भरपूर होती है, जो पाचन को बेहतर बनाती है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाती है. सर्दियों में पाचन धीमा हो जाता है, ऐसे में गाजर का सेवन बेहद लाभकारी होता है.

दिल की सेहत के लिए लाभकारी

गाजर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक है.

वजन कंट्रोल में मददगार

जो लोग सर्दियों में वजन बढ़ने से परेशान रहते हैं, उनके लिए गाजर एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है.

शरीर को गर्म रखने में सहायक

गाजर की तासीर गर्म मानी जाती है, इसलिए सर्दियों में इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखता है और ठंड से बचाव करता है.

यह भी पढ़ें: Low Calorie Foods in Winter: ठंड में भी रखें वजन कंट्रोल, डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 लो कैलोरी फूड

यह भी पढ़ें: Benefits Of Chia Seeds: सुबह खाली पेट चिया सीड्स खाने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel